होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए अजमाए ये कारगर उपाय, बढ़ेगा आकर्षण

By: Ankur Wed, 12 Jan 2022 6:00:47

होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए अजमाए ये कारगर उपाय, बढ़ेगा आकर्षण

टैनिंग अर्थात कालापन त्वचा की सुंदरता में कमी लाने का कारण बनता हैं। इसलिए महिलाएं टैनिंग होते ही इससे जुड़े उपाय करने लगती हैं ताकि उनकी सुंदरता बनी रहे। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि महिलाऐं शरीर के सभी हिस्सों के सामने होंठों के कालेपन को इग्नोर कर देती है जबकि होंठ आपका आकर्षण बढ़ाने में बहुत उपयोगी हैं। होंठों के कालेपन के कई कारन हो सकते हैं जैसे स्मोकिंग, कैफीन का अधिक सेवन या अनुपयोगी कॉस्मेटिक का इस्तेमाल। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से होंठों के कालेपन को दूर कर आकर्षण पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

to get rid of dark lips,beauty tips,beuaty hacks

केसर और दूध

केसर के इस्तेमाल से भी होंठों का कालापन दूर होता है। कच्चे दूध में केसर मिला कर उसे रात को होंठों पर लगा कर सो जाएं, सुबह ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

to get rid of dark lips,beauty tips,beuaty hacks

चुकंदर

चुकंदर को काट कर टुकड़ों को होंठों पर घिसें या फिर इस का रस निकाल कर नीबू के रस में मिला कर भी लगा सकती हैं। नियमित लगाने से होंठ गुलाबी व चमकदार बनते हैं

to get rid of dark lips,beauty tips,beuaty hacks

अनार

अनार के रस के प्रयोग से भी टैनिंग दूर होती है। इसे हलदी के साथ मिला कर होंठों पर लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

to get rid of dark lips,beauty tips,beuaty hacks

गुलाब की पंखुडि़यां

होंठों की टैनिंग को दूर करने के लिए गुलाब की पंखुडि़यां बहुत ही फायदेमंद होती हैं। इन्हें पीस कर थोड़ी सी ग्लिसरीन मिला कर घोल को रोज रात को होंठों पर लगा कर सो जाएं, सुबह धो लें।

to get rid of dark lips,beauty tips,beuaty hacks

नीबू

सुबह और शाम नीबू के रस को होठों पर रगड़ें। 10 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। यह टैनिंग दूर करने का बहुत ही कारगर उपाय है।

to get rid of dark lips,beauty tips,beuaty hacks

चीनी का स्क्रब

होंठों की टैनिंग हटाने के लिए चीनी में नारियल तेल की कुछ बूंदें डाल कर ब्रश की सहायता से बिलकुल हलके हाथों से लिप्स को स्क्रब करें। होठों का कालापन दूर हो जाएगा।


लिप फेशियल

डर्मावर्ल्ड स्किन क्लिनिक के डर्मैटोलौजिस्ट ऐंड हेयर क्लीनिक्स डा। रोहित बत्रा का कहना है कि लोग आमतौर पर चेहरे पर ही फेशियल करते हैं। वो इस बात से अनजान होते हैं कि लिप फेशियल द्वारा लिप्स की टैनिंग से पूरी तरह मुक्ति पा सकते हैं। यही नहीं यह लिप्स को और भी ज्यादा आकर्षक बना देता है। मगर इसे किसी ऐक्सपर्ट से ही कराएं।

लिप ट्रीटमैंट व लिप मास्क

इन दिनों मार्केट में लिप की टैनिंग दूर करने के लिए लिप लाइटनिंग जैसे ट्रीटमैंट्स भी उपलब्ध हैं जो बहुत लोकप्रिय भी हो रहे हैं। इस के अलावा इन दिनों लिप मास्क भी लिप्स की सुंदरता बढ़ाने के लिए बहुत पौपुलर हो रहे हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com