चहरे के पोर्स खुले होने से स्किन नजर आने लगती है बूढ़ी, इन 8 घरेलू नुस्खों से भरें इन्हें

By: Ankur Wed, 12 Jan 2022 6:00:33

चहरे के पोर्स खुले होने से स्किन नजर आने लगती है बूढ़ी, इन 8 घरेलू नुस्खों से भरें इन्हें

त्वचा को सांस लेने के लिए शरीर में लाखों छिद्र होते हैं जो कि चहरे के आसपास भी बहुत मात्रा में पाए जाते हैं। लेकिन कई लोगों के सामने इन्हें लेकर परेशानी आती हैं कि उनके पोर्स खुले और बड़े हैं जो कि उन्हें उम्र से पहले ही बुड्ढा दिखाने लगते हैं। चहरे के इन खुले पोर्स को समय रहते नहीं भरा जाए तो यह ब्लेकहेड्स तथा पिंपल्स की समस्या का भी कारण बनते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से त्वचा को बिना नुकसान पहुचाएं स्किन के ओपन पोर्स को बंद किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन घरेलू नुस्खों के बारे में...


open pores remedies,beauty tips,beuaty hacks

बेसन

ऑयली स्किन और ओपन पोर्स के लिए बेसन बेहद अच्छा माना जाता है। 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच शहद और थोड़ा सा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे चेहरे की डेड स्किन हटेंगी और स्किन टाइट होगी।

open pores remedies,beauty tips,beuaty hacks

नींबू का रस

नींबू के रस में कसैला प्रभाव होता है और रोमछिद्रों को बंद करने में मदद करता है। गुलाब जल एक प्राकृतिक स्किन टोनर भी है जो रोम छिद्रों को बंद करने में मदद करता है। गुलाब जल और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

open pores remedies,beauty tips,beuaty hacks


खीरा

ठंडे खीरे की स्लाइस स्किन को आराम पहुंचाती है। इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जिसे चेहरे पर लगाने से स्किन की नमी बढ़ती है और पोर्स भी छोटे होते हैं। आप इसका पेस्ट बनाकर या फिर आइस क्यूब के तौर पर यूज कर सकती हैं।

open pores remedies,beauty tips,beuaty hacks


टमाटर का रस

टमाटर का रस भी कसैला प्रभाव डालता है। यह छिद्रों को साफ करता और सिकोड़ता है। रोमछिद्रों को बंद करने के लिए टमाटर का रस या उसका गूदा खुद ही लगा सकती हैं। इसके अलवा इसमें खीरे का रस और अंडे का सफेद भाग मिलाकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है।

open pores remedies,beauty tips,beuaty hacks

दही

यह त्वचा के सामान्य पीएच संतुलन को बहाल करने में मदद करता है। इसे पिसे हुए बादाम, पाऊडर और सूखे संतरे व नींबू के छिलकों के साथ अच्छी तरह मिला लें। इस पेस्ट को त्वचा पर हल्के हाथों से मलें। फिर पानी से चेहरा साफ कर लें। यह मृत कोशिकाओं की त्वचा को साफ करता है और छिद्रों को कठोर तेल से मुक्त रखता है

open pores remedies,beauty tips,beuaty hacks

अंडा

अंडे का सफेद हिस्सा फेस पैक के तौर पर लगाएं। इससे पोर्स को कसने में मदद मिलेगी। इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रुकें और फिर गर्म पानी से धो लें। ऐसा करने से नाक और चेहरे के अन्य हिस्सों पर जमे ब्लैकहेड्स भी दूर हो जाएंगे।

open pores remedies,beauty tips,beuaty hacks

ओट्स

ओट्स को अंडे की सफेदी के साथ मिलाएं और खुले रोमछिद्रों वाली जगह पर लगाएं। जब यह सूख जाए, तो इसे गीला करें और धीरे से रगड़ें। फिर पानी से धो लें। यह तेल को हटाने, छिद्रों को साफ करने और कसने में मदद करता है। यह रोमछिद्रों को बंद होने से भी रोकता है।

open pores remedies,beauty tips,beuaty hacks

पपीता

पपीता आपकी स्किन को साफ करता है और खुले पोर्स को बंद करता है। पपीते के छोटे टुकड़े को मैश करें और फिर चेहरे पर लगाकर उसे सूखने दें। इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इससे पोर्स बंद होंगे और आपका चेहरा टाइट होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com