चहरे के पोर्स खुले होने से स्किन नजर आने लगती है बूढ़ी, इन 8 घरेलू नुस्खों से भरें इन्हें
By: Ankur Wed, 12 Jan 2022 6:00:33
त्वचा को सांस लेने के लिए शरीर में लाखों छिद्र होते हैं जो कि चहरे के आसपास भी बहुत मात्रा में पाए जाते हैं। लेकिन कई लोगों के सामने इन्हें लेकर परेशानी आती हैं कि उनके पोर्स खुले और बड़े हैं जो कि उन्हें उम्र से पहले ही बुड्ढा दिखाने लगते हैं। चहरे के इन खुले पोर्स को समय रहते नहीं भरा जाए तो यह ब्लेकहेड्स तथा पिंपल्स की समस्या का भी कारण बनते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से त्वचा को बिना नुकसान पहुचाएं स्किन के ओपन पोर्स को बंद किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन घरेलू नुस्खों के बारे में...
बेसन
ऑयली स्किन और ओपन पोर्स के लिए बेसन बेहद अच्छा माना जाता है। 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच शहद और थोड़ा सा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे चेहरे की डेड स्किन हटेंगी और स्किन टाइट होगी।
नींबू का रस
नींबू के रस में कसैला प्रभाव होता है और रोमछिद्रों को बंद करने में मदद करता है। गुलाब जल एक प्राकृतिक स्किन टोनर भी है जो रोम छिद्रों को बंद करने में मदद करता है। गुलाब जल और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।
खीरा
ठंडे खीरे की स्लाइस स्किन को आराम पहुंचाती है। इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जिसे चेहरे पर लगाने से स्किन की नमी बढ़ती है और पोर्स भी छोटे होते हैं। आप इसका पेस्ट बनाकर या फिर आइस क्यूब के तौर पर यूज कर सकती हैं।
टमाटर का रस
टमाटर का रस भी कसैला प्रभाव डालता है। यह छिद्रों को साफ करता और सिकोड़ता है। रोमछिद्रों को बंद करने के लिए टमाटर का रस या उसका गूदा खुद ही लगा सकती हैं। इसके अलवा इसमें खीरे का रस और अंडे का सफेद भाग मिलाकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है।
दही
यह त्वचा के सामान्य पीएच संतुलन को बहाल करने में मदद करता है। इसे पिसे हुए बादाम, पाऊडर और सूखे संतरे व नींबू के छिलकों के साथ अच्छी तरह मिला लें। इस पेस्ट को त्वचा पर हल्के हाथों से मलें। फिर पानी से चेहरा साफ कर लें। यह मृत कोशिकाओं की त्वचा को साफ करता है और छिद्रों को कठोर तेल से मुक्त रखता है
अंडा
अंडे का सफेद हिस्सा फेस पैक के तौर पर लगाएं। इससे पोर्स को कसने में मदद मिलेगी। इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रुकें और फिर गर्म पानी से धो लें। ऐसा करने से नाक और चेहरे के अन्य हिस्सों पर जमे ब्लैकहेड्स भी दूर हो जाएंगे।
ओट्स
ओट्स को अंडे की सफेदी के साथ मिलाएं और खुले रोमछिद्रों वाली जगह पर लगाएं। जब यह सूख जाए, तो इसे गीला करें और धीरे से रगड़ें। फिर पानी से धो लें। यह तेल को हटाने, छिद्रों को साफ करने और कसने में मदद करता है। यह रोमछिद्रों को बंद होने से भी रोकता है।
पपीता
पपीता आपकी स्किन को साफ करता है और खुले पोर्स को बंद करता है। पपीते के छोटे टुकड़े को मैश करें और फिर चेहरे पर लगाकर उसे सूखने दें। इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इससे पोर्स बंद होंगे और आपका चेहरा टाइट होगा।