बालों के लिए फायदेमंद है ड्राई शैम्पू, दिमाग से निकाल दें ये 'गलत बातें' क्योंकि...

By: Nupur Rawat Sun, 02 May 2021 1:47:11

बालों के लिए फायदेमंद है ड्राई शैम्पू, दिमाग से निकाल दें ये 'गलत बातें' क्योंकि...

मौजूदा वक्त में भले ही आप घर से ही काम कर रही हों, फिर भी फ्रिजी और रूखे-सूखे बालों को मैनेज करना और बिना चमक वाले बालों के बारे में सोचकर ही डर लगता है। हालांकि टेक्नोलॉजी और रिसर्च को हमें धन्यवाद देना चाहिए, जिन्होंने हमारे लिए कई ऐसे रास्ते निकाले हैं, जिनका इस्तेमाल करके बालों को बेहतर तरीक़े से मैनेज किया जा सकता और आप शानदार बालों के साथ बाहर निकल सकती हैं।

जो लोग अक्सर अपने ग्रीसी स्कैल्प और चिपचिपे बालों से परेशान रहते हैं, उन्हें ड्राई शैम्पू के लिए विज्ञान को धन्यवाद करना चाहिए। इन शैम्पू को बालों से चिपचिपापन हटाकर अच्छे और बाउंसी हेयर देने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया जाता है। ड्राई शैम्पू को लेकर निम्न मिथक हैं :—

dry shampoo,useful for hairs,dry shampoo hairs,scalp,curly hairs,grey hairs,beauty news in hindi ,ड्राई शैम्पू, बाल, ड्राई शैम्पू बाल, घुंघराले बाल, सफेद बाद, हिन्दी में सौंदर्य संबंधी समाचार

1. बालों को रूखा बना देता है

इसमें इस्तेमाल किया गया ‘ड्राई’ शब्द कई शक और संदेह पैदा करता है कि ड्राई शैम्पू बालों को रूखा बनाता है या नहीं। हालांकि आपको बता दें कि सभी ड्राई शैम्पू में अल्कोहल होता है, लेकिन यह आपके बालों को बहुत ज़्यादा रूखा नहीं बनाता है। वैसे बालों में चमक बनाए रखने के लिए आपको एक अच्छे कंडीशनर और हेयर मास्क का उपयोग करना चाहिए।

2. बालों की सफ़ाई

ड्राई शैम्पू का उपयोग बालों की अतिरिक्त चिकनाई से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। ये हेयर क्लेंजर और शैम्पू के रीप्लेसमेंट नहीं होते हैं। आप भले ही ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल कर रही हों, पर बालों को क्लेंज़र से साफ़ करना और कंडीशनर लगाना ज़रूरी है। यह प्रॉडक्ट सिर्फ़ आपको तुरत-फुरत में कहीं जाने के समय बाल धोने से छुटकारा दिलाते हैं।

dry shampoo,useful for hairs,dry shampoo hairs,scalp,curly hairs,grey hairs,beauty news in hindi ,ड्राई शैम्पू, बाल, ड्राई शैम्पू बाल, घुंघराले बाल, सफेद बाद, हिन्दी में सौंदर्य संबंधी समाचार

3. घुंघराले बालों के लिए नहीं है ये

यह मिथक बहुत ही आम है कि ड्राई शैम्पू कर्ली बालों के लिए ठीक नहीं होते हैं। यह शैम्पू कर्ल्स पर एक हल्का कोट बना देता है और एक पतली परत भी प्रदान करता है, जिससे बालों की नमी बनी रहती है और वो उलझते नहीं हैं। हालांकि कर्ली बालों की देखभाल पहले जैसे ही करनी चाहिए। ड्राई शैम्पू का बहुत अधिक इस्तेमाल ना करें, क्योंकि कर्ल बने रहने के लिए नमी की ज़रूरत होती है और हो सकता है कि इसके अधिक इस्तेमाल से बाल रूखेपन का शिकार हो जाएं।

4. बालों को ग्रेइश बनाते हैं

अधिकांश ड्राई शैम्पू सफ़ेद और पाउडर-बेस होते हैं, जो डार्क-कलर्ड हेयर पर सफ़ेद या ग्रे कलर इकट्ठा कर देते हैं जिससे समस्या पैदा होती है। हालांकि कई ब्यूटी कंपनियां अब डार्क हेयर और उसकी गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए शैम्पू तैयार कर रही हैं, जो हर किसी को सूट करे। अगर आपके बाल डार्क हैं, तो ऐसे प्रॉडक्ट्स तलाशें, जो डार्क हेयर या आपके बालों के अनुसार तैयार किए गए हों। फ़ॉलिकल्स पर अधिक इस्तेमाल ना करें, हो सकता है कि दिखाई देने लगें।

dry shampoo,useful for hairs,dry shampoo hairs,scalp,curly hairs,grey hairs,beauty news in hindi ,ड्राई शैम्पू, बाल, ड्राई शैम्पू बाल, घुंघराले बाल, सफेद बाद, हिन्दी में सौंदर्य संबंधी समाचार

कैसे इस्तेमाल करें?

ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल बहुत ही आसान है। बॉटल को अपने बालों से कम से कम छह इंच की दूरी पर रखें और उस जगह पर स्प्रे करें, जहां पर लग रहा है कि वह एरिया बहुत ग्रीसी है। फिर भी इसके अधिक इस्तेमाल से बचें।

ध्यान रखें :—

ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल सिर्फ़ सूखे बालों पर ही किया जाता है। एक्स्ट्रा ऑयल एब्जॉर्ब करने के लिए स्प्रे करने के बाद इसे स्कैल्प और फ़ॉलिकल्स पर सेटल होने दें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com