सर्दियों में इन हेयर मास्क और तेल से करें बालों की देखभाल, आजमाते ही दिखेगा असर

By: Ankur Wed, 12 Jan 2022 6:00:13

सर्दियों में इन हेयर मास्क और तेल से करें बालों की देखभाल, आजमाते ही दिखेगा असर

सर्दियों का मौसम जारी हैं जिसमें महिलाओं को सबसे ज्यादा चिंता अपने बालों की होती हैं। इस मौसम में चलने वाली ठंडी हवाएं बालों को रुखे, बेजान व जड़ों से कमजोर बनाने के साथ ही कई समस्याएं पैदा करती हैं। ऐसे में ठंड के इन दिनों में अपने बालों की सही देखभाल के लिए आपको जरूरत होती हैं प्राकृतिक उपायों की। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए घर पर बने कुछ हेयर मास्क और तेल से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने बालों को पोषित करते हुए सुंदर, घने, लंबे, काले, मुलायम व शाइनी बना सकेगी। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में...


winter hair care masks,home made hair masks,beauty tips,beauty hacks

मजबूत बालों के लिए एलोवेरा मास्क

इसके लिए एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल, 1 बड़ा चम्मच जैतून और कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं। मिश्रण को ब्लेंड करके स्कैल्प से लेकर पूरे बालों पर लगाएं। फिर 30 मिनट तक बालों में शॉवर कैप पहन लें। बाद में माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। इससे बाल जड़ों से मजबूत, घने, मुलायम व शाइनी होंगे।

winter hair care masks,home made hair masks,beauty tips,beauty hacks

शाइनी बालों के लिए आंवला ऑयल

अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो इसके लिए आंवला हेयर ऑयल बना सकती हैं। इसके लिए सरसों तेल में सूखे आंवला के टुकडडे डालकर थोड़ी देर पकाएं। बाद में तेल को बोतल में भरकर रख लें। तैयार तेल को गुनगुना करके स्कैल्प पर मसाज करते हुए लगाएं। 30 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। इससे डैंड्रफ की समस्या दूर होकर बालों में नमी बरकरार रहेगी। बालों की फ्रिजीनेस दूर होगी और ये सुंदर, घने और शाइनी नजर आएंगे

winter hair care masks,home made hair masks,beauty tips,beauty hacks

हेयर फॉल के लिए मेथी दाना हेयर मास्क

अगर आप बालों के झड़ने से परेशान हैं तो मेथी दाना हेयर मास्क लगाएं। इसके लिए 2 चम्मच मेथी दाना को रातभर 1 गिलास पानी में भिगोएं। सुबह मिक्सी में मेथी दाना और जरूरत अनुसार पानी डालकर पीस लें। तैयार पेस्ट में कुछ बूंदें सरसों या नारियल तेल की मिलाकर मसाज करते हुए स्कैल्प पर लगाएं। 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में माइल्ड शैंपू व गुनगुने पानी से बालों को धो लें।

winter hair care masks,home made hair masks,beauty tips,beauty hacks


बालों के झड़ने के लिए गुड़हल का तेल

इसे बनाने के लिए हिबिस्कस के फूल, मेथी दाना, करी पत्ता को मिक्सी में पीस लें। अब इसमें जैतून तेल मिलाकर दोबारा ब्लैंड करें। अब इसे हल्का गर्म करें। फिर ठंडा होने के लिए अलग रख दें। बाद में इसे एयर टाइट बोतल में भरकर रख लें। सबसे पहले तेल को हल्का गर्म करके स्कैल्प पर मसाज करते हुए लगाएं। 30-60 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। इससे आपके बाल जड़ों से मजबूत होंगे। बालों का झड़ना, डैंड्रफ, सफेद बाल आदि की समस्या दूर होकर बाल लंबे, काले, घने, मुलायम व शाइनी नजर आएंगे।

winter hair care masks,home made hair masks,beauty tips,beauty hacks

डैंड्रफ दूर करने के लिए दही-नींबू हेयर मास्क

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या ज्यादा सताती है। इससे बचने के लिए आप दही-नींबू हेयर मास्क लगा सकती है। इसके लिए एक कटोरी दही में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर 30 मिनट तक लगाएं। बाद में माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। इससे रूसी की समस्या दूर होगी और बालों में नमी बरकरार रहने में मदद मिलेगी।

winter hair care masks,home made hair masks,beauty tips,beauty hacks

सफेद बालों की समस्या के लिए मेथी दाना हर्बल ऑयल

मेथी दाना बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। आप इससे हेयर ऑयल बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए 1 लीटर सरसों तेल को गर्म करके उसमें 2 बड़े चम्मच या जरूरत अनुसार मेथी दाना डालें। इसे 3 मिनट तक एक साथ पकाएं। बाद में तेल को ठंडा करके व छानकर किसी बोतल में भर लें। गुनगुने तेल को स्कैल्प से पूरे बालों पर लगाएं। इसे 5-10 मिनट तक सिर की मसाज करें। इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में माइल्ड शैंपू से धो लें। मेथी दाना हर्बल ऑयल लगाने से बाल जड़ों से मजबूत होंगे। इससे हेयर फॉल, डैंड्रफ व सफेद बालों की समस्या दूर होने में मदद मिलती है।

winter hair care masks,home made hair masks,beauty tips,beauty hacks

बालों को ग्रोथ बढ़ाने के लिए गुड़हल के फूल का मास्क

पतले बालों को मोटा करने के लिए गुड़हल के फूल आपके काम आएंगे। इसके लिए गुड़हल का फूल या उसकी पत्तियों को पानी में उबालें। फिर इसे ठंडा करके पीस लें। तैयार पेस्ट में जरूरत अनुसार गुनगुना नारियल तेल मिलाकर स्कैल्प की मसाज करते हुए लगाएं। इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। इससे बाल जड़ों से मजबूत होंगे। बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ेगी। इसके साथ ही सफेद बालों को नेचुरल कलर मिलेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com