निखरी और साफ त्वचा पाने में मदद करेंगे हल्दी से बने ये 10 फेस पैक, आजमाते ही महसूस होगा फर्क

By: Ankur Tue, 29 Mar 2022 3:45:36

निखरी और साफ त्वचा पाने में मदद करेंगे हल्दी से बने ये 10 फेस पैक, आजमाते ही महसूस होगा फर्क

निखरी और साफ त्वचा की चाहत हर महिला रखती हैं और गर्मियों के इन दिनों में तो यह चाहत से ज्यादा जरूरत बन जाती हैं क्योंकि गर्मियों के दिनों में प्रदूषण, पसीने, धुल-मिट्टी की वजह से त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत होती हैं। ऐसे में आप कई प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं जिसमे से एक हैं हल्दी। हल्दी भारतीय स्किन टोन के लिए सबसे गुणकारी, सस्ता और घरेलू उपाय है। हल्दी में मौजूद गुणों की वजह से मुंहासे से लेकर रूखी त्वचा, बेजान त्वचा, पिगमेंटेशन और एंटी एजिंग जैसी कई परेशानियों से निजात पाया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको हल्दी से बने कुछ फेस पैक की जानकारी देने जा रहे हैं जो निखरी और साफ त्वचा दिलाने में आपकी मदद करेंगे। तो आइये जानते हैं हल्दी से बने इन फेस पैक के बारे में...

diy turmeric face pack,beauty tips,beauty hacks

हल्दी और चंदन का फेस पैक

आप हल्दी को गुलाबजल, चंदन पाउडर और शहद के साथ मिक्स करके लगाएंगी तो आपके चेहरे पर ऐक्ने की समस्या नहीं होगी। यदि आपकी स्किन पर नींबू का रस सूट करता है तो आप इस फेस पैक को बनाते समय 3 से 4 बूंद नींबू का रस भी मिक्स कर लें। ऐक्ने की छुट्टी हो जाएगी आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा।

diy turmeric face pack,beauty tips,beauty hacks

हल्दी और पपीते का फेस पैक

पपीते का पल्प बनाने के लिए एक कप पके हुए पपीते के क्यूब्स लें और इन्हें ब्लेंड करें। इसे बाहर निकालें और इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं। एक साथ मिलाएं और इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। ताजे पानी से धोने से पहले इसे 15-20 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें। इस फेस पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं।

diy turmeric face pack,beauty tips,beauty hacks

हल्दी और बेसन का फेस पैक

चेहरे पर कई वजह से निशान और दाग बन जाते हैं। कभी पिंपल और ऐक्ने के कारण तो कभी किसी चोट का निशान। इन सभी तरह के निशानों को पूरी तरह गायब करने की क्षमता हल्दी में होती है। त्वचा के निशान हटाने वाला फेस पैक बनाने के लिए आप हल्दी को ताजी दही और बेसन के साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं। जब पैक सूख जाए तो ताजे पानी से चेहरा धो लें। गर्मी में फेसवॉश के लिए आप हल्का गुनगुना पानी भी यूज कर सकती हैं।

diy turmeric face pack,beauty tips,beauty hacks

हल्दी और दूध का फेस पैक

त्वचा पर उम्र का असर हावी होने लगा है तब भी आप हल्दी के जरिए खुद को जवां बनाए रख सकती हैं। इसके लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत है। दूध और हल्दी। 3 चम्मच दूध में एक चौथाई चम्मच हल्दी को मिक्स कर लें। अब इस दूध को त्वचा पर लगाकर तब तक हल्की-हल्की मसाज करें, जब तक कि त्वचा इस दूध को सोख ना ले। फिर 10 मिनट लगा छोड़कर हल्के गुनगुने पानी से धोकर अपना चेहरा साफ कर लें।

diy turmeric face pack,beauty tips,beauty hacks

हल्दी और एलोवेरा का फेस पैक

एक चम्मच हल्दी पाउडर लें और इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाएं। एक साथ मिलाएं और मिश्रण को पूरे चेहरे पर लगाएं। ताजे पानी से धोने से पहले इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। हफ्ते में 2-3 बार हल्दी और एलोवेरा के साथ इस एंटी एक्ने फेस पैक को दोबारा लगाएं।

diy turmeric face pack,beauty tips,beauty hacks

हल्दी और चावल का फेस पैक

आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हैं तो इन्हें हटाने के लिए हल्दी को चावल का आटा, टमाटर का रस और कच्चे दूध के साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं। इसे 20 से 25 मिनट के लिए पूरे चेहरे पर लगाकर रखें और फिर ताजे पानी से त्वचा को साफ कर लें।

diy turmeric face pack,beauty tips,beauty hacks

हल्दी और दही का फेस पैक

एक चुटकी हल्दी पाउडर में 1-2 चम्मच दही मिलाएं। एक साथ मिलाएं और मिश्रण को पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं। कुछ मिनट के लिए अपनी उंगलियों से धीरे से मसाज करें और 15-20 मिनट तक इसे लगा रहने दें। इसके बाद सादे पानी से धो लें। रूखी त्वचा का प्राकृतिक रूप से इलाज करने के लिए सप्ताह में 2-3 बार हल्दी और दही के फेस पैक का इस्तेमाल करें।

diy turmeric face pack,beauty tips,beauty hacks

हल्दी और नींबू का फेस पैक

एक चुटकी हल्दी पाउडर और 2 बड़े चम्मच ताजा नींबू का रस लें। मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस मिश्रण को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। ताजे पानी से धो लें। हल्दी और नींबू के साथ इस स्किन ब्राइटनिंग फेस पैक को हफ्ते में दो या तीन बार दोबारा लगाएं।

diy turmeric face pack,beauty tips,beauty hacks

हल्दी और गुलाबजल का फेस पैक

त्वचा पर गोरापन बढ़ाने के लिए आप हल्दी को गुलाबजल के साथ मिक्स करके लगाएं। यह बहुत तेजी से त्वचा पर असर दिखाता है और सिर्फ 7 दिनों के अंदर आपकी स्किन एक टोन गोरी हो जाती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप 2 चम्मच बेसन आधा चम्मच हल्दी और 3 चम्मच गुलाबजल लेकर पेस्ट बनाएं। इस स्मूद पेस्ट को 20 से 25 मिनट के लिए त्वचा पर लगाएं और फिर ताजे पानी या हल्के गुनगुने पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें।

diy turmeric face pack,beauty tips,beauty hacks

हल्दी और शहद का फेस पैक

एक चुटकी हल्दी पाउडर लें और इसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं। एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20-30 मिनट तक लगा रहने दें। हफ्ते में दो या तीन बार ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए ताजे पानी से धो लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com