घर पर ही बनाए इन 7 चीजों से बॉडी लोशन, रहेगा सस्ता और अच्छा

By: Ankur Thu, 08 Sept 2022 6:47:22

घर पर ही बनाए इन 7 चीजों से बॉडी लोशन, रहेगा सस्ता और अच्छा

स्किन को सेहतमंद और दमकती हुई बनाए रखने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता हैं, जिसमें से एक हैं बॉडी लोशन जो त्वचा को मॉइश्चराइज करने का काम करते हैं। बॉडी लोशन त्वचा को पोषित और स्वस्थ बनाने के लिए बेहद प्रभावी होते हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाले बॉडी लोशन महंगे होने के साथ ही केमिकल युक्त होने की वजह से स्किन के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। ऐसे में आपको चाहिए कि प्राकृतिक चीजों की मदद से बॉडी लोशन बनाया जाए जो आपकी त्वचा के लिए एकदम सुरक्षित, किफायती और फायदेमंद होते हैं। आज हम आपको घर पर तैयार किए जाने वाले कुछ ऐसे ही बॉडी लोशन के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं...

home made body lotions,beauty tips,beauty hacks


हल्दी से बना बॉडी लोशन

सबसे पहले एक छोटी चम्मच बेसन और एक छोटी चम्मच हल्दी को एक साथ किसी कटोरी में मिला लें। फिर इसमें चार से पांच बूंद नींबू का जूस भी मिलाएं। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो आप नींबू के जूस की मात्रा को कम भी कर सकते हैं। फिर पूरे मिश्रण को थोड़ी सी क्रीम के साथ अच्छे से मिला लें। मिश्रण को मिलाने के बाद आप देखेंगे कि मिश्रण एक मुलायम पेस्ट में तैयार हो चुका है। अब इसे किसी डब्बे में डाल दें। इस बॉडी लोशन को रोजाना जरूर लगाएं।

home made body lotions,beauty tips,beauty hacks

चावल से बना बॉडी लोशन

चावल हमारे चेहरे पर मौजूद काले धब्बे को खत्म करने में मदद करता है। साथ में यह हमारे त्वचा को कोमल बनाता है। चावल से बॉडी लोशन बनाने के लिए सबसे पहले चावल को धो लें। अब चावल को अच्छी तरह से उबालें जब तक कि वह कोमल ना हो जाएं। अब इसे ठांडा करने के लिए रख दें। ठंडा होने के बाद इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में विटामिन ई ऑयल मिलाएं। इसे खुशबुदार बनाने के लिए आप उसमें कोई भी एसेंशियल ऑयल डाल सकते हैं। इसे एक शीशे के जार में डालें और फ्रिज में रख दें।

home made body lotions,beauty tips,beauty hacks

एवोकाडो से बना बॉडी लोशन

सबसे पहले एक एवोकाडो को मिक्सर में मिक्स कर लें। अब मिक्स किये हुए एवोकाडो को दूध के साथ मिला दें। अच्छे से पूरे मिश्रण को मिलाने के बाद अब उसे रूखी त्वचा पर लगा लें। आप बॉडी लोशन को त्वचा पर लगा हुआ भी छोड़ सकते हैं या फिर त्वचा को 15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से भी धो सकते हैं।

home made body lotions,beauty tips,beauty hacks


बादाम के तेल से बना बॉडी लोशन

आप एक साफ कटोरी में, 1 बड़ा चम्मच बादाम का तेल लें। फिर 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। फिर 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं। आखिर में इसमें 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। सभी इंग्रिडियंट्स को अच्छी तरह मिलाते ही आपका बॉडी लोशन तैयार हो जाता है। आप इस बॉडी लोशन को पंप कंटेनर में कुछ दिनों के लिए स्टोर भी कर सकते हैं। आप हर सप्ताह इसी तरह बॉडी लोशन तैयार करें और पूरे सप्ताह उपयोग करें। ना कोई केमिकल के उपयोग का डर और ना ही ज्यादा पैसे खर्च होने की चिंता

home made body lotions,beauty tips,beauty hacks

नारियल तेल से बना बॉडी लोशन

लोशन बनाने के लिए सबसे पहले नारियल तेल को सबसे पहले गर्म करेंगे, इसके बाद इसमें विटामिन ई का तेल डाल देंगे। इसको अच्छी तरह से मिक्स करेंगे, आप इसे मिक्सी में ब्लेंड भी कर सकते हैं और जब इसमें सफेद रंग का टेक्सचर दिखने लगे, तो मिक्सी से निकाल लें। इसके बाद यह स्मूद पेस्ट की तरह नजर आने लगेगा, तो फिर इसमें आप एसेंशियल ऑयल की 4-5 बूंदें डालें और मिक्स करें। इस तरह से आसानी से होममेड नारियल तेल का बॉडी लोशन बनकर तैयार हो जाएगा। इसको फिर आप किसी बॉटल में बंद करके रख दें और आसानी से इसका उपयोग अपनी स्किन पर करेंगे।

home made body lotions,beauty tips,beauty hacks


केले से बना बॉडी लोशन

इसको आप हैंड लोशन की तरह भी प्रयोग कर सकती हैं। केले को पीस लीजिए और उसमें शहद, नींबू और बटर मिला लीजिए। इस मिश्रण को अपने शरीर पर 2 घंटे तक लगा रहने दीजिए और फिर पानी से धो लीजिए। इससे बौडी स्मूथ बनती है और त्वचा कोमल हो जाती है।

home made body lotions,beauty tips,beauty hacks


शिया बटर से बना बॉडी लोशन

सबसे पहले एक बर्तन लें और उसमें एक कप शिया बटर, चार बड़ी चम्मच जोजोबा तेल या बादाम का तेल सामग्रियों को मिला लें। फिर एक सॉसपैन लें और उसमें एक कप पानी डाल दें। अब पानी में उस बर्तन को रख दें। इस तरह बर्तन में मौजूद सामग्रियां पिघल जाएंगी। सामग्रियों को धीरे-धीरे चम्मच से चलाते रहें। जब मिश्रण पिघल जाए फिर उन्हें ठंडा होने के लिए रख दें। मिश्रण के ठंडा होने के बाद उसे फ्रिज में 20 मिनट के लिए रख दें। इस बात का ध्यान रखें की घर का बना यह बॉडी लोशन ज्यादा ठंडा होकर ठोस न हो जाए वरना आपको इसे फिर से उसी तरह गर्म करना पड़ सकता है। अब फ्रिज में रखे बॉडी लोशन को बाहर निकालें और उसमें लैवेंडर का तेल मिलाएं। फिर हाथ से मिश्रण को चलाते रहें और तब तक चलाएं जब तक पेस्ट थोड़ा क्रीमी न दिखने लगे। आपका बॉडी लोशन बनकर तैयार हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com