पार्लर नहीं, अब घर पर करें De-Tan ट्रीटमेंट! जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका और पाएं चमकदार त्वचा

By: Saloni Jasoria Thu, 14 Nov 2024 11:17:45

पार्लर नहीं, अब घर पर करें De-Tan ट्रीटमेंट! जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका और पाएं चमकदार त्वचा

खूबसूरत और चमकदार त्वचा पाने के लिए हम अक्सर कई तरह के प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं। लेकिन फिर भी, बाहर की धूप और प्रदूषण के कारण हमारी त्वचा का निखार जल्दी ही फीका पड़ने लगता है, और टैनिंग जैसी समस्याएं उभरने लगती हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए हम नई-नई स्किनकेयर ट्रेंड्स को अपनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे घर में ही ऐसी बहुत सी चीजें मौजूद हैं, जो बाहरी केमिकल्स से कहीं ज्यादा प्रभावी और फायदेमंद हो सकती हैं? इन घरेलू उपायों से हम न केवल अपनी त्वचा को प्राकृतिक तरीके से निखार सकते हैं, बल्कि उसकी सेहत को भी बेहतर बना सकते हैं।

de-tan treatment at home,diy de-tan,glowing skin treatment,home de-tan methods,step by step de-tan,natural de-tan remedies,skin brightening at home,skin tan removal,homemade de-tan treatment,tan removal tips

e-Tan के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल:

शहद
पपीता
नींबू का रस
चावल का आटा

De-Tan करने का तरीका:

- सबसे पहले इन सभी चीजों को एक बर्तन में अच्छे से मिक्स करें।
- पपीते को मैश कर लें ताकि उसका पेस्ट आसानी से तैयार हो सके।
- अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो नींबू के रस का इस्तेमाल न करें।
- इस पेस्ट को अपने चेहरे और शरीर के उन हिस्सों पर लगाएं, जहां टैनिंग ज्यादा हो।
- इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर सूखने के बाद इस पेस्ट को हल्के हाथों से रगड़ते हुए हटाएं।
- आप चाहें तो पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे यह आसानी से निकल सके।
- हफ्ते में कम से कम एक बार इस प्रक्रिया को दोहराएं, आपको पहले ही बार में इसका असर दिखने लगेगा।

इनसे मिलने वाले फायदे:

- यह मिश्रण त्वचा के पोर्स को गहराई से साफ करता है।
- त्वचा को नेचुरल ग्लो देने का काम करता है।
- स्किन को प्राकृतिक तरीके से ब्राइटनिंग ट्रीटमेंट प्रदान करता है।
- चेहरे की डेड स्किन को हटाने में सहायक होता है, जिससे त्वचा फ्रेश और खूबसूरत दिखती है।

ये भी पढ़े :

# सर्दियों में बढ़ रही दोमुंहे बालों की समस्या, निपटने के लिए अपनाएं ये असरदार उपाय

# रसोई में रखी इस चीज को रोजाना खाएं, शरीर बन जाएगा फौलाद, कई बीमारियां भी रहेंगी दूर

# सर्दियों में हार्ट को रखें सुरक्षित! इन 8 कामों को जरूर करें, Heart Attack का खतरा होगा दूर

# रूखे हाथों को बनाएं मक्खन जैसा मुलायम, अपनाएं ये आसान टिप्स और ट्रिक्स

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com