खूबसूरती पर धब्बा हैं Dark Circles, ये होते हैं कारण, इन घरेलू उपायों से मिलता है समस्या से छुटकारा

By: Nupur Rawat Fri, 06 Aug 2021 9:49:24

खूबसूरती पर धब्बा हैं Dark Circles, ये होते हैं कारण, इन घरेलू उपायों से मिलता है समस्या से छुटकारा

लोगो में अक्सर देखा जाता है की उनकी आँखों के निचे काले और डार्क सर्कल्स आ जाते है।जिसके कारण उनकी ख़ूबसूरती कम होने लगती है, और उनकी दिनचर्या में कमिया आने लगती है। हमारे चेहरे की असली सुंदरता हमारे आँखों से ही झलकती व नज़र आती है।आज के ज़माने में लड़का हो या लड़की हर कोई अपनी पर्सनालिटी को आकर्षित बनाना चाहता है।

dark circles,tips to reduce dark circles,beauty tips,beauty hacks

डार्क सर्कल् होने के कारण

1. तनाव

कई बार ऐसा होता है की हम लोग अधिक समय तक रात के समय में टीवी या फ़ोन का प्रयोग करते रहते है। जिससे हमारी आँखों पे असर पड़ता है और आँखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते है।

2. धूप

अधिक देरी तक धुप में रहने या काम करने की वजह से हमारे शरीर में पिगमेंटेशन की कमी होने लगती है, जिसके दौरान हमारी त्वचा का रंग शावला होने लगता है और आँखों के नीचे काले घेरे आते है।

dark circles,tips to reduce dark circles,beauty tips,beauty hacks

3. पानी की कमी

पानी कम पीने से हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाती है और इसके चलते आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स होने लगते है। पानी की कमी के दौरान हमारे खून का सर्कुलेशन सही से नहीं हो पाता है और खून में गंदगी होने लगती है जिससे हमारे फेस पे कील मुहासे व काले घेरे आने लगते है।

4. खराब मेकअप प्रोडक्ट


कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनको मेकअप का बहुत जयादा शौक होता है खासकर लड़कियो को, मेकअप लगाने में कोई बुराई नहीं है लेकिन डेट निकले और एक्सपायर प्रोडक्ट्स को प्रयोग करने से हमें डार्क सर्कल्स हो सकते है।

dark circles,tips to reduce dark circles,beauty tips,beauty hacks

5. शराब और स्मोकिंग

धूम्रपान अधिक करने ये शराब जैसी वस्तुओ का अधिक सेवन करने से आँखों के नीचे काले घेरे हो जाते है। अत्यधिक धूम्रपान करने की वजह से आपकी रक्त वाहिकाएं अधिक दिखाई देती हैं, जिससे डार्क सर्किल हो जाते हैं।


dark circles,tips to reduce dark circles,beauty tips,beauty hacks

डार्क सर्कल्स हटाने के घरेलू उपाय

वैसे तो आंखों के चारों और काले घेरे को हटाने के लिए बहुत सारी दवाई मार्केट में उपलब्ध है लेकिन घरेलू नुस्खों के अलग ही फायदे होते हैं। सबसे अच्छी बात तो इनसे कोई नुकसान नहीं होता है और इसमें पैसे की बचत होती है।

1. टमाटर

जब कभी भी हमारे शरीर में त्वचा को साफ़ सुथरा, चमकदार और पिम्पल्स हटाने के बारे में
ज़िक्र होता है। तब तब टमाटर का नाम अवस्य ही लिया जाता है। वैसे ही आँखों के डार्क सर्कल्स और पिम्पल्स हटाने के लिए टमाटर बहुत ही उपयोगी माना जाता है। ये एक नेचुरल तरीका है डार्क सर्कल्स हटाने का, टमाटर के नियमित उपयोग करने से हमारी त्वचा खिली हुई और साफ़ नज़र आती है तथा डार्क स्पॉट्स व डार्क सर्कल्स ख़तम हो जाते है।

2. ठंडा दूध

ठन्डे दूध को भी डार्क सर्कल्स हटाने के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है। आपको किसी भी एक बर्तन में थोड़ा सा उचित मात्रा में दूध ले लेना है और उसको ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख देना है। जब वो ठंडा हो जाये तब उस दूध को किसी कपडे या रुई की सहायता से काले घेरो वाली जगह पर लगा लेना है और 5 मिंनट के बाद जब दूध हल्का सुख जाये तब नार्मल पानी से
मुँह को धो लेना है।

dark circles,tips to reduce dark circles,beauty tips,beauty hacks

3. एलोवेरा

एलोवेरा को हर चीज़ या प्रोडक्ट में उपयोग में लिया जा रहा है। एलोवेरा स्किन के लिए रामबाण इलाज़ माना जाता है। आपके घर पर एलोवेरा जरूर ही होगा, नहीं हो तो आपको एलोवरा पड़ोस या मार्किट से ले आना है। फिर उसे डार्क सर्कल्स वाली जगह पर लगाना है जैसे एलोवेरा को लगाते है। ऐसा आपको तब तक करते रहना है जबतक आपको उचित फायदा नहीं मिल जाता। आपको इसके 2-3 दिन के इस्तेमाल से ही फायदा मिलेगा।

4. बादाम तेल

ये भी डार्क सर्किल हटाने के मामले में काफी हद तक फायदेमंद है। बादाम के तेल में विटामिन इ अधिक मात्रा में पाया जाता है जो आँखों के लिए फायदेमंद होता है। आपको रात को सोते समय बादाम तेल को आंख बंद करके आँखों के नीचे हलके हाथो से लगाना है। ऐसा आपको पुरे 1 महीने करना होगा। अगर आपके डार्क सर्कल्स जल्दी ही खत्म होने लगे तो आप इसका उपयोग बंद कर दे।

dark circles,tips to reduce dark circles,beauty tips,beauty hacks

5. संतरे का छिलका

सबसे पहले आपको बाजार से संतरे खरीद के ले आना है उसके बाद संतरे के छिलके को संतरे से उतारकर या निकालकर धूप में सूखने के लिए रख देना है। जब संतरे का छिलका अच्छी तरह से सुख जाये तब आपको संतरे में छिलके को पीस लेना है। पीस कर पाउडर और चूर्ण बना लेना है और किसी बर्तन में चूर्ण को रखकर उसमे गुलाबजल मिलाकर एक लेप बना लेना है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com