खूबसूरत बालों के लिए हेयर टाइप के अनुसार करें सीरम का चुनाव, जानें कैसे

By: Ankur Sat, 24 Apr 2021 3:09:22

खूबसूरत बालों के लिए हेयर टाइप के अनुसार करें सीरम का चुनाव, जानें कैसे

बालों की सुंदरता किसी भी लड़की के लिए बहुत मायने रखती हैं जो उनके रूप को संवारने का काम करते है। इसके लिए युवतियां कई जतन करती हैं और बाजार में उपलब्ध कई सौंदर्य उत्पादों को इस्तेमाल में लेती हैं। इन्हीं उत्पादों में से एक हैं सीरम जो बालों को पोषण देने का काम करता हैं और खराब हुए बालों को रिपेयर करने का काम करता हैं। लेकिन सीरम के इस्तेमाल से पहले यह जानना जरूरी हैं कि आप अपने बालों के अनुसार सीरम का चुनाव करें। जी हां, हेयर टाइप के अनुसार सीरम का चुनाव किया जाए तो ज्यादा फायदेमंद साबित होता हैं। तो आइए जानते हैं इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।

ऑयली हेयर

ऐसे बालों के लिए आप जोजोबा व नारियल तेल में नींबू का रस मिलाकर लगा सकती है। ये तेल बाकी तेल की तुलना में हल्के होने से बालों में नमी बरकरार रखने में मदद करते हैं। साथ ही स्कैल्प पर तेल जमा होने से रोकते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,serum according hair type,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों की देखभाल, बालों के अनुसार सीरम

ड्राई हेयर

जिन लड़कियों के बाल ज्यादा ड्राई यानी सूखे होते हैं, उन्हें पोषण की अधिक जरूरत होती है। इन्हें इस समस्या से बचने के लिए क्रीम ब्रेस्ड सीरम यूज करना चाहिए। इससे बाल जड़ों से पोषित होकर लंबे समय तक नमी बरकरार रखेंगे। आप चाहे तो इसे रातभर लगा सकती है। इससे बालों का उलझना बंद होगा। साथ ही बाल सुंदर व शाइनी नजर आएंगे।

कर्ली हेयर

कर्ली यानी घुंघराले बालों को सुलझाने में अधिक समय लगता है। ऐसे में इन बालों की खास केयर करनी पड़ती है। इन लड़कियों को मॉश्चर से भरपूर सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप जोजोबा, बादाम व आर्गन तेल के गुणों से भरपूर सीरम यूज कर सकती है। इससे बालों का रूखापन दूर होकर जड़ों से पोषित होंगे।

beauty tips,beauty tips in hindi,serum according hair type,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों की देखभाल, बालों के अनुसार सीरम

स्प्लिट हेयर

दो मुंहे बाल जल्दी खराब होकर टूटते हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए इन्हें केराटिन से भरपूर सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे स्पलिस्ट हेयर की समस्या दूर होने के साथ बालों को जड़ों से पोषण मिलेगा। ऐसे में बालों से जुड़ी अन्य समस्याएं दूर होने में मदद मिलेगी।

कलर वाले हेयर

आजकल लड़कियां बालों को कलर करवाने का ट्रेंड तेजी से चल रहा है। ऐसे में इसका रंग बरकरार रखने के लिए खास केयर की जरूरत होती है। इन लड़कियों को हल्की क्रीम से भरपूर सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि सीरम में सिलिकॉन के साथ आर्गन, नारियल तेल, ग्रीन-टी व जोजोबा तेले के तत्व शामिल है। ऐसी सीरम बालों का रंग बरकरार रखने के साथ उसे पोषित करेगा। ऐसे में बाल सुंदर, चमकदार व मुलायम बने रहेंगे।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले एक्सपर्ट से संपर्क जरुर करें)

ये भी पढ़े :

# क्या आपकी नाक पर भी बन चुके हैं चश्मे के निशान, इन घरेलू नुस्खों से मिटाए इन्हें

# सोने से पहले इस तरह आजमाए एलोवेरा जेल, त्वचा और बालों को मिलेगा निखार

# क्या आपको भी सता रही प्राइवेट पार्ट के कालेपन की समस्या, आजमाए ये घरेलू नुस्खें

# गर्मियों में पुरुष आजमाए ये 5 हेयर ऑयल, नहीं होगी चिपचिपाहट और मिलेगा पोषण

# केले का छिलका दिलाएगा आपको खूबसूरती, दूर करेगा त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याएं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com