इन चीजों के बिना अधूरा हैं किसी भी दुल्हन का मेकअप, शॉपिंग के समय रखें ख्याल

By: Ankur Tue, 15 Feb 2022 4:59:27

इन चीजों के बिना अधूरा हैं किसी भी दुल्हन का मेकअप, शॉपिंग के समय रखें ख्याल

शादियों का सीजन जारी हैं जहां हर लड़की दुल्हन बनने के दौरान अपनी शादी में पार्लर जाती हैं और सज-संवरकर सभी के सामने आती हैं। लेकिन शादी से पहले और बाद में भी हर रस्म के समय तैयार होने के दौरान मेकअप की जरूरत तो पड़ती ही हैं। इसके लिए अपनी शॉपिंग के दौरान मेकअप के लिए जरूरी चीजें खरीद ही लेनी चाहिए। हांलाकि बाजार में कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट उपलब्ध हैं लेकिन इनमें से क्या आपकी जरूरत का सामान है यह दुविधा हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको उन जरूरी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बिना किसी भी दुल्हन का मेकअप अधूरा रह जाता हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

bride shopping list essentials,beauty tips,beauty hacks

क्लींज़र, टोनर और मॉइश्चराइज़र

मेकअप शुरू करने से पहले अपनी त्वचा को साफ-सुथरा करना बेहद महत्वपूर्ण है। इस प्रक्रिया को स्किन-प्रेप भी कहते है। क्लींज़र आपके चेहरे पर से धूल-मिट्टी, पसीना, ऑयल, इत्यादि हटा देता है। टोनर आपके चेहरे के छिद्रों को अच्छी तरह से साफ करता है और त्वचा को टाइट रखता है। टोन करने के लिए आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने चेहरे पर मॉइश्चराइज़र लगा कर उसे कोमल बनाएं ताकि मेकअप अच्छी तरह से लगे।

bride shopping list essentials,beauty tips,beauty hacks

ब्यूटी ब्लेंडर (स्पॉन्ज) एवं कई प्रकार के मेकअप ब्रश

अपने मेकअप को ठीक से लगाने के लिए आपको सही टूल का उपयोग करने की आवश्यकता होगी। आप ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल फाउंडेशन को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा एक बार जब आप अपना मेकअप पूरा कर लें तो पाउडर लगाने के लिए एक बड़ा और गोल मेकअप ब्रश रखें। ब्लश लगाने के लिए ऐसा ब्रश इस्तेमाल करें जो गालों के साथ ब्लेंड करने के लिए सही आकार का हो। आपके मेकअप किट में अलग-अलग एंगल के आई-शैडो ब्रश भी शामिल होने चाहिए।

bride shopping list essentials,beauty tips,beauty hacks

फाउंडेशन

चेहरे की त्वचा को समान रंग देने और दाग-धब्बे छुपाने के लिए बेस को अच्छी तरह से लगाना चाहिए। फाउंडेशन का चयन करते वक्त ध्यान रहे कि वह आपके स्किन टोन का ही हो। अगर आप अपने स्किन टोन से लाइट शेड या डार्क शेड लेंगे तो आपका मेकअप बेहद खराब लगेगा। सिम्पल मेकअप करने के लिए आप किसी स्पुनपक फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, जिससे आपके चेहरे पर ज़्यादा मेकअप न लगे। हालांकि ज़्यादा कवरेज के लिए आप क्रीम फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

bride shopping list essentials,beauty tips,beauty hacks

कंसीलर

आप अपनी आंखों के नीचे काले घेरों को छिपाने के लिए कंसीलर का उपयोग करें। ध्यान रखें कि कंसीलर आपके स्किन टोन से मैच करे। हालांकि चेहरे के कुछ हिस्सों को हाईलाइट करने के लिए आप अपने स्किन टोन से एक शेड लाइट कंसीलर का इस्तेमाल करें। अगर आपको एक ग्लोइंग मेकअप लुक चाहिए तो ध्यान रखें कि फाउंडेशन और कंसीलर दोनों त्वचा के लिए हाईड्रेटिंग हों।

bride shopping list essentials,beauty tips,beauty hacks

ब्लश पैलेट

एक बार जब आपका बेस परफेक्ट हो जाए तब अपने चेहरे पर थोड़ी रंगत लाने के लिए ब्लश पैलेट का इस्तेमाल करें। लेकिन अपने स्किन टोन के हिसाब से ही ब्लश का चयन करें वरना आप जोकर जैसे दिख सकते हैं। डार्क स्किन टोन के ऊपर ऑरेंज से रेड शेड का ब्लश काफी अच्छा लगेगा। मध्यम स्किन टोन पर ऑरेंज या रोज-पिंक ब्लश जंचेगा। जिनका रंग गोरा है वे पीच या पिंक रंग का ब्लश इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने गालों पर ब्लश लगाने के बाद अपने होंठों पर भी हल्का-सा ब्लश लगाएं, जिससे मेकअप नेचुरल लगे। अगर आपके पास क्रीम ब्लश है तो इसको अपने रिंग फिंगर से गालों पर हलके प्रेशर के साथ लगाएं लेकिन ब्लश को रगड़ें नहीं।

bride shopping list essentials,beauty tips,beauty hacks

न्यूड आई शैडो पैलेट

आंखों के सुंदर लुक के लिए आई शैडो बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं। आजकल न्यूड लुक काफी ट्रेंड में है। चाहे आपको सिंपल मेकअप करना हो या किसी पार्टी के लिए, न्यूड शेड्स दोनों ही लुक के लिए काफी अच्छे लगते हैं। न्यूड आई शैडो में वार्म और न्यूट्रल टोन्स होते हैं, जिनके साथ आप काफी क्रिएटिव और बोल्ड मेकअप लुक अपना सकते हैं।

bride shopping list essentials,beauty tips,beauty hacks

ब्रो जेल या पेंसिल

आई ब्रो पेंसिल से आप अपनी भौंहों को पसंदीदा आकर दे सकते हैं। यह पेंसिल आप वहां भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां आपके बाल नहीं हैं। ज़रूरी है कि आप अपने आई ब्रो पेंसिल का ऐसा शेड चुनें, जो आपकी भौंहों के रंग से मेल खाता हो। बोल्ड या डार्क ब्रो लुक के लिए आई ब्रो पेंसिल बेहद ही ज़रूरी है। अगर आपकी पहले से मोटी आई ब्रो है तो आप आई ब्रो जेल का इस्तेमाल करें। जैल में हल्का टिंट होता है, जो अनियंत्रित ब्रो हेयर को एक आकार देने के लिए काफी प्रभावकारी होता है।

bride shopping list essentials,beauty tips,beauty hacks

ब्लैक जेल लाइनर

आपके मेकअप बैग में जेट ब्लैक आई लाइनर होना बहुत महत्वपूर्ण है। आई लाइनर को ऊपरी लैशेस के नीचे या निचली लैशेस के नीचे या दोनों, वॉटर लाइन पर भी खींचा जा सकता है। आई लाइनर आंखों को बड़ा और बोल्ड बना देता है, जिससे आंखें खूबसूरत और आकर्षक लगती हैं। जेल लाइनर की खासियत होती है कि यह फैलता नहीं है और लम्बे समय तक टिकता है।

bride shopping list essentials,beauty tips,beauty hacks

लिप पैलेट

लिपस्टिक एक ऐसा मेकअप उत्पाद है, जो आपके संपूर्ण रूप को बदल सकता है। आप अलग-अलग रंगो, के इस्तेमाल के लिए एक लिप पैलेट का उपयोग करें, जिसमें न्यूड, पिंक, ब्राउन, बोल्ड रेड, इत्यादि जैसे मेकअप शेड मौजूद हों। आप अपनी उंगलियों से या फिर ब्रश की सहायता से होंठों पर रंग लगा सकते हैं।

bride shopping list essentials,beauty tips,beauty hacks

मस्कारा और फेक आई लैशेस

मस्कारा आपके आई लैश को गहरा काला रंग देता है और आंखों को बड़ा दिखाने में मदद करता है। अगर आपको बोल्ड और ड्रामेटिक लुक चाहिए तो आप अपनी पसंद के अनुसार फेक आई लैश का चुनाव करके पलकों पर आई लैश ग्लू की सहायता से लगा सकते हैं।

bride shopping list essentials,beauty tips,beauty hacks

सेटिंग स्प्रे/हाईड्रेटिंग मिस्ट

मेकअप को बिगड़ने से रोकने अथवा चमकदार लुक के लिए अंत में सेटिंग स्प्रे या हाइड्रेटिंग मिस्ट का उपयोग करें। ज़्यादा मेकअप करने से बेहतर यह है कि आप जितना मेकअप करें उसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें जिससे आपका मेकअप नेचुरल लगे। परफेक्ट मेकअप लुक के लिए अपनी त्वचा का खास ख्याल रखें। खूब पानी पिएं, त्वचा को हफ्ते में दो बार एक्सफोलिएट करें और प्राकृतिक स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का ज़्यादा इस्तेमाल करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com