10 मिनट में पाएं चेहरे पर निखार, उबले हुए चावल से बनाएं असरदार फेस पैक

By: Saloni Jasoria Sat, 09 Nov 2024 12:42:14

10 मिनट में पाएं चेहरे पर निखार, उबले हुए चावल से बनाएं असरदार फेस पैक

चावल का पानी चेहरे पर निखार लाने के लिए तो अक्सर इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उबले हुए चावल का पेस्ट भी उतना ही फायदेमंद हो सकता है? यह फेस पैक सिर्फ 10 मिनट में आपके चेहरे पर ग्लो लाने का काम करेगा। चावल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व त्वचा को डिटॉक्स करने, मुहांसों और सूजन को कम करने, और स्किन को टाइट करके झुर्रियों और फाइन लाइन्स को घटाने में मदद करते हैं।

चावल न केवल खाने के लिए, बल्कि त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद स्टार्च और विटामिन आपकी त्वचा को सॉफ्ट और ग्लॉसी बना सकते हैं। आइए जानते हैं, उबले हुए चावल से फेस पैक कैसे तैयार करें।

फेस पैक बनाने के लिए सामग्री:

उबले हुए चावल - 1 कटोरी
हल्दी - 1/2 चम्मच
एलोवेरा जेल - 1 कटोरी (अगर घर का ताजा एलोवेरा है तो यह जेली जैसा होगा, और मार्केट वाला एलोवेरा पेस्ट जैसा बनेगा)

कैसे तैयार करें फेस पैक:

- सबसे पहले, मिक्सी में उबले हुए चावल, हल्दी और एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब आपका फेस पैक तैयार है। इसे जेली की तरह अपने चेहरे और हाथों पर लगाकर हलके हाथों से मालिश और स्क्रब करें।
- 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। इसके बाद, हाथों से पैक को चेहरे से हटा लें।
- आप देखेंगे कि पैक आसानी से हट जाएगा और त्वचा बहुत ही साफ और चमकदार दिखाई देगी।
- फेस पैक को हटाने के बाद, नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।
- देखिए, कैसे आपके चेहरे का निखार और ग्लो बढ़ गया है।

चेहरे पर चावल का उपयोग करने के अन्य तरीके: चावल को आप कई तरीकों से अपनी त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे:

- उबले हुए चावल का फेस पैक
- चावल के पानी से टोनर
- फेस मास्क
- मेकअप रिमूवर

इसके अलावा, आप चावल के पानी को बिना कुछ मिलाए भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, जिससे आपका चेहरा बेदाग और निखरा हुआ रहेगा।

Disclaimer: यह लेख आपकी जानकारी के लिए है। किसी भी नुस्खे को अपनाने से पहले अपने त्वचा प्रकार के अनुसार पैच टेस्ट जरूर करें।

ये भी पढ़े :

# सुबह और रात हर तीसरे दिन चेहरे पर लगाएं ये मुल्तानी मिट्टी फेस पैक, पाएं निखरी और चमकदार त्वचा

# घर पर आसान और असरदार तरीके से पैर और गर्दन के कालापन को करें दूर, अपनाएं ये 3 घरेलू नुस्खे

# सफेद बालों को काला करने के लिए सरसों के तेल में मिलाकर लगाएं यह खास पत्ता, हफ्तेभर में दिखेगा असर

# गंजी खोपड़ी पर उगाएं बाल, नारियल तेल के साथ इन 7 चीजों का करें उपयोग

# बिना मेहनत पाएं चमकती त्वचा, बस रात में अपनाएं यह आदत

# झुर्रियों से पाएं छुटकारा, चेहरे पर लगायें हल्दी और फिटकरी से बना यह पेस्ट

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com