कड़वा करेला दूर कर सकता हैं आपके बालों की कई परेशनियां, जानें किस तरह किया जाए इसका इस्तेमाल

By: Ankur Thu, 06 Jan 2022 2:26:19

कड़वा करेला दूर कर सकता हैं आपके बालों की कई परेशनियां, जानें किस तरह किया जाए इसका इस्तेमाल

जब भी कभी सब्जी बनाते समय करेले का नाम आता हैं तो कई लोग मुंह बनाने लगते हैं क्योंकि इसका कड़वा स्वाद उन्हें पसंद नहीं होता हैं। लेकिन यह सेहत के लिए बहुत उपयोगी होता हैं। क्या आप जानते हैं कि करेला आपके बालों के लिए भी उपयोगी होता हैं और इनसे जुड़ी कई परेशनियां भी दूर कर सकता है। करेले के इस्तेमाल से आप डैंड्रफ, बेजान बाल, झड़ते बालों की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको करेले के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं कि किस तरह इसका इस्तेमाल कर बालों की समस्याओं का निराकरण किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में...

bitter gourd can remove problems of your hair,beauty tips,beauty hacks


दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए

दो मुंहे बालों की वजह से कई लोगों का हेयर ग्रोथ रूक जाता है। ऐसे में लोग कई तरह के केमिकल्स प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लग जाते हैं, जिससे आपके बाल कमजोर हो सकते हैं। ऐसे में दो मुंहे बालों की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप करेले का इस्तेमाल कर सकते हैं। करेले में मौजूद गुण दो मुंहे बालों की परेशानी से छुटकारा दिला सकता है।

bitter gourd can remove problems of your hair,beauty tips,beauty hacks

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए

डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में करेला बहुत ही लाभकारी माना जाता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल डैंड्रफ से राहत दिला सकते हैं। इतना ही नहीं, करेला उलझे, झड़ते बालों की परेशानी और रूखे और सफेद बालों की परेशानी से छुटकारा दिलाने में असरदार हो सकता है।

bitter gourd can remove problems of your hair,beauty tips,beauty hacks

बालों की चमक बढ़ाने के लिए

बढ़ते प्रदूषण और धूल मिट्टी की वजह से अगर आपके बालों की चमक खो गई है, तो आप अपने बालों में करेले का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेजान और रूखे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप सप्ताह में 1 बार करेले से बना हेयर पैक इस्तेमाल करें। यह आपको बेहतर रिजल्ट दे सकता है।

bitter gourd can remove problems of your hair,beauty tips,beauty hacks

स्कैल्प से राहत पाने के लिए

ड्राई स्कैल्प की समस्या से छुटकारा दिलाने में करेला आपकी मदद कर सकता है। दरअसल, करेला सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस (Seborrheic Dermatitis) के इलाज में बहुत ही प्रभावी है। सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस के कारम आपको स्कैल्प से जुड़ी समस्या जैसे- ड्राई स्कैल्प, खुजली और सूजन हो सकता है। इन लक्षणों को कम करने में करेला आपके लिए प्रभावी है।

bitter gourd can remove problems of your hair,beauty tips,beauty hacks


बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए

बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आप करेले का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपके बाल तेजी से बढ़ सकते हैं। दरअसल, केरेले में फोलिक एसिड होता है, जो बालों की ग्रोथ को अच्छा करने के लिए प्रभावी माना जाता है। इसके अलावा करेले का जूस ब्लड सर्कुलेशन में आपकी मदद करता है। ऐसे में बालों के समुचित विकास के लिए करेला लाभकारी हो सकता है।

bitter gourd can remove problems of your hair,beauty tips,beauty hacks

कैसे करें बालों के लिए करेले का इस्तेमाल

- सबसे पहले आप करेले के जूस को सीधे तौर पर अपने बालों में लगा सकते हैं। इससे आपको काफी लाभ होगा।
- अगर आपके बाल काफी ड्राई हैं, तो आप करेले के जूस में नारियल तेल मिक्स करके लगा सकते हैं। इससे ड्राई हेयर की परेशानी से राहत मिलता है। साथ ही अन्य समस्याएं जैसे- रूसी, झड़ते बाल, सफेद बाल से भी छुटकारा पा सकते हैं।
- अगर आप अपने बालों को सॉफ्ट करना चाहते हैं, तो करेले के जूस के साफ दही मिक्स करकें। इस मिश्रण से अपने बालों की मसाज करेँ। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com