कहीं आप भी तो नहीं करते शेविंग करने के दौरान ये गलतियां, स्किन को हो सकता हैं नुकसान

By: Ankur Wed, 09 Aug 2023 3:48:30

कहीं आप भी तो नहीं करते शेविंग करने के दौरान ये गलतियां, स्किन को हो सकता हैं नुकसान

पूरुषों की ग्रूमिंग के कुछ हिस्सों में से एक हैं शेविंग करना जो उनके चहरे से अनचाहे बालों को हटाने में उनकी मदद करता हैं। कई बार देखा गया है कि पुरुष शेविंग करते हैं तो उनके चेहरे पर दाने निकल आते हैं या फिर रैशेज से पड़ जाते हैं। जिसकी वजह से तो बहुत सारे लड़के शेविंग से ही कतराने लगते हैं और दाढ़ी बढ़ाकर रख लेते हैं। ऐसे में पुरुष सोचते हैं कि उन्होंने तो क्वालिटी की शेविंग क्रीम और रेजर का इस्तेमाल किया था। लेकिन आपको यह जानने की जरूरत हैं कि सिर्फ अच्छे उत्पादों का इस्तेमाल करना ही पर्याप्त नहीं है। शेविंग के दौरान पुरुष अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसका नुकसान चहरे और त्वचा को उठाना पड़ता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं...

shaving tips for men,men shaving guide,how to shave properly,achieving a smooth shave,grooming tips for men shaving,expert shaving advice for men,men shaving techniques,shaving tips for sensitive skin,step-by-step men shaving tips,close and comfortable shave for men

गर्म पानी का इस्तेमाल ना करना

ठंडे पानी से नहाना स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। लेकिन, शेविंग करते समय ठंडे पानी का इस्तेमाल ना करें। दरअसल, ठंडे पानी से स्किन पोर्स यानि रोमछिद्र सिकुड़ जाते हैं। जिससे, शेविंग क्रीम स्किन पर ठीक तरीके से काम नहीं कर पाती। इसीलिए, शेविंग करते समय गुनुगने पानी का इस्तेमाल करें। इससे, दाढ़ी के आसपास की स्किन कोमल बन जाएगी और आप आसानी से शेव कर पाएंगे।

shaving tips for men,men shaving guide,how to shave properly,achieving a smooth shave,grooming tips for men shaving,expert shaving advice for men,men shaving techniques,shaving tips for sensitive skin,step-by-step men shaving tips,close and comfortable shave for men

सही दिशा में शेव ना करना

बहुत-से लोग बालों की ग्रोथ की उल्टी दिशा में रेज़र चलाते हैं। जिससे, स्किन में खुजली और इरिटेशन होने लगती है। इसीलिए, बालों के उगने की दिशा में ही शेविंग करें। कई लोग शेविंग करते वक्त पूरी ताकत लगा देते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है। उन्हें लगता है ऐसा करके बाल जड़ से हट जाएंगे। बता दें ऐसा करने से आपके चेहरे पर रैशेज पड़ जाते हैं, जिस वजह से खुजली होने लगती है।

shaving tips for men,men shaving guide,how to shave properly,achieving a smooth shave,grooming tips for men shaving,expert shaving advice for men,men shaving techniques,shaving tips for sensitive skin,step-by-step men shaving tips,close and comfortable shave for men

रेजर की सफाई ना करना

आजकल बाजार में कई ऐसे रेजर मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल एक से अधिक बार किया जा सकता है। ऐसे में रेजर को एक से दूसरी बार इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छी तरह धो लें। ये सुनिश्चित करें कि उसमें किसी प्रकार की धूल नहीं जमी हो। गंदे रेजर के इस्तेमाल से संक्रमण होने का खतरा बना रहता है।

shaving tips for men,men shaving guide,how to shave properly,achieving a smooth shave,grooming tips for men shaving,expert shaving advice for men,men shaving techniques,shaving tips for sensitive skin,step-by-step men shaving tips,close and comfortable shave for men

आफ्टर शेव का इस्तेमाल ना करना

शेव करने के बाद आफ्टर शेव इस्तेमाल करना न भूलें। अगर आफ्टर शेव नहीं है तो उसकी जगह मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वरना जलन हो सकती है। शेव करने के बाद त्वचा रूखी हो जाती है। ऐसे में मॉइश्चराइजर या आफ्टर शेव का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। इससे, पोषण और नमी मिलेगी और स्किन को आराम भी मिलेगा।

shaving tips for men,men shaving guide,how to shave properly,achieving a smooth shave,grooming tips for men shaving,expert shaving advice for men,men shaving techniques,shaving tips for sensitive skin,step-by-step men shaving tips,close and comfortable shave for men

हर दिन शेविंग करना

अगर आप हर दिन शेविंग करते हैं तो ये आपकी त्वचा के लिए घातक हो सकता है। रोजाना शेविंग करने से आपको त्वचा से जुड़ी कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए जरूरी है कि पहले आप बालों को बढ़ने दें, तभी शेविंग करें।

ब्लेड ना बदलना

बहुत दिनों तक एक ही ब्लेड से शेविंग करने से भी बहुत नुकसान हो सकता है। किसी भी ब्लेड का इस्तेमाल बहुत अधिक ना करें। इससे, ब्लेड में लगी जंग से स्किन को होने वाले नुकसान से बचने में मदद होती है। इसी के साथ जब कभी आप शेविंग क्रीम खरीदने जाएं तो उस वक्त अच्छे से उसमें इस्तेमाल की गई चीजों को पढ़ें। हमेशा अपनी स्किन के हिसाब से ही शेविंग क्रीम का चुनाव करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com