सर्दियों के दिनों में इन तेलों से करें बालों को पोषित, जानें चंपी करने का सही तरीका

By: Ankur Sat, 27 Nov 2021 5:49:54

सर्दियों के दिनों में इन तेलों से करें बालों को पोषित, जानें चंपी करने का सही तरीका

ठण्ड का मौसम जारी हैं जिसमें बालों के रूखेपन की समस्या सामने आती हैं क्योंकि इन दिनों में नमी छिन जाती हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि ठंड के दिनों में भी समय-समय पर तेल का इस्तेमाल कर बालों को पोषित किया जाए। बालों में चंपी करने से रूसी और स्‍कैल्‍प में खुजली की समस्‍या का निवारण होता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सर्दियों के दिनों में आपको किस तेल का इस्तेमाल करना चाहिए और चंपी किस तरह की जानी चाहिए। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,hair in winter

बादाम का तेल

आप ठंड के द‍िनों में बालों की चंपी करने के ल‍िए बादाम के तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। बादाम के तेल में व‍िटामिन ई, व‍िटाम‍िन डी पाए जाते हैं ज‍िससे हेयरफॉल की श‍िकायत दूर होती है, बादाम का तेल बालों को नैचुरल चमक देता है और बालों में नमी बनाए रखने में मदद करता है। ठंड के द‍िनों में बादाम का तेल लगाने से डैंड्रफ की समस्‍या नहीं होती। अगर आपको लंबे बाल चाह‍िए तो भी आप बादाम के तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। बादाम का तेल आपके बालों में नैचुरल कंडीशनर का काम भी करता है क्‍योंक‍ि इसमें व‍िटाम‍िन बी2, व‍िटाम‍िन बी6 जैसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं। आप इसे क‍िसी अन्‍य एसेंश‍ियल ऑयल के साथ म‍िक्‍स करके भी लगा सकते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,hair in winter

जैतून का तेल

आप ठंड के द‍िनों में जैतून का तेल भी बालों पर लगा सकते हैं। इसके ल‍िए आप तेल को हल्‍का गुनगुना करें और फि‍र स्‍कैल्‍प पर एप्‍लाई करें। जैतून के तेल से बालों को पोषण म‍िलता है, बाल मुलायम रहते हैं, स्‍कैल्‍प के ब्‍लड सर्कुलेशन के ल‍िए भी जैतून का तेल फायदेमंद होता है। जैतून के तेल से बाल झड़ने की समस्‍या भी दूर होती है और डैंड्रफ की समस्‍या, स्‍कैल्‍प में खुजली की समस्‍या से भी न‍िजात म‍िलता है। कई लोगों को ऐसा लगता है कि तेल को पूरी रात या देर तक लगाए रहने की जरूरत होती है जबक‍ि ऐसा नहीं है, आप तेल को नहाने से एक घंटा या आधा घंटा पहले लगाएं तो भी बालों को उतना ही पोषण म‍िलेगा। ज्‍यादा देर तेल को लगाए रखने से बाल ज्‍यादा हेल्‍दी बनेंगे ये केवल एक तरह का म‍िथ है।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,hair in winter

आंवले का तेल

आप ठंड के दि‍नों में आंवला का फायदा उठाना न भूलें। आंवला केवल ठंड के सीज़न में आता है और ये बालों के ल‍िए एक महत्‍वपूर्ण हर्ब है। इसकी मदद से आप बालों में हेयरफॉल, रूसी, पतले बाल, सफेद बाल आद‍ि समस्‍याओं से बच सकते हैं। आंवला को खाना और स‍िर पर तेल की तरह एप्‍लाई करना दोनों ही तरीके फायदेमंद है। अगर आप बालों में चंपी करने के ल‍िए कोई तेल ढूंढ रहे हैं तो आंवला तेल को न भूलें। आंवला तेल को आप मेहंदी में म‍िलाकर भी बालों पर लगाएंगे तो बालों को पोषण म‍िलेगा। आप घर में भी आंवला तेल को तैयार कर सकते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,hair in winter

नारियल का तेल

ठंड के द‍िनों में आप नार‍ियल का तेल लगाकर भी बालों की चंपी कर सकते हैं। ठंड के द‍िनों में रूसी की समस्‍या हो जाती है ज‍िसे दूर करने के ल‍िए नार‍ियल का तेल भी एक अच्‍छा व‍िकल्‍प है। आप नार‍ियल के तेल को हल्‍का गुनगुना करके स‍िर पर लगाएंगे तो बाल मुलायम होंगे। आप नार‍ियल के तेल का मास्‍क बनाकर भी ठंड के द‍िनों में स‍िर पर लगाएं। नारिल केक तेल में आयरन, पोटैश‍ियम जैसे जरूरी तत्‍व पाए जाते हैं जो आपके बाल को हेल्‍दी रखने का काम करते हैं और बालों की चमक बनी रहती है। नार‍ियल के तेल में सैचुरेटेड फैट पाया जाता है ज‍िससे बालों का झड़ना कम होता है। अगर आपके सफेद बाल हैं तो भी आपको नार‍ियल का तेल लगाना चाह‍िए, नार‍ियल के तेल को लगाने से बालों को पोषण म‍िलता है और अन्‍य बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,hair in winter

त‍िल का तेल

ठंड के द‍िनों में आप तिल का तेल भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। त‍िल का तेल इस्‍तेमाल करने से बाल चमकदार बनते हैं। अगर आप हेयर कलर का इस्‍तेमाल करते हैं तो आप जोजोबा ऑयल या अरंडी के तेल का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं। इन तेलों से रूखे बाल को र‍िपेयर क‍िया जा सकता है। कुछ लोग स‍िर में ज्‍यादा तेल लगा लेते हैं जि‍सके कारण उन्‍हें ज्‍यादा शैम्‍पू का इस्‍तेमाल करते तेल को स‍िर से न‍िकालना पड़ता है इससे बेहतर है आप उतना ही तेल लगाएं ज‍ितना आपका स्‍कैल्‍प आसानी से होल्‍ड कर पाए। आप तिल के तेल में भ्र‍िंगराज ऑयल या श‍िकाकाई ऑयल म‍िलाकर भी लगा सकते हैं, इससे आपको डबल फायदा म‍िलेगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,hair in winter

ठंड के द‍िनों में बालों को चंपी करने का सही तरीका

- तेल को गुनगुना करें और बाल पर एप्‍लाई करें, आप तेल को धूप में रखकर भी गरम कर सकते हैं।
- तेल को स्‍कैल्‍प पर लगाते समय आपको उंगुलि‍यों से प्रेशर देना है और सर्कुलर मोशन में उंगल‍ियों को घुमाना है।
- आपको इस बात का ध्‍यान रखना है मसाज करने के ल‍िए आप ज्‍यादा तेल न लगाएं, इसकी जरूरत नहीं होती है।
- मसाज करते समय उंगलियों का सही मूवमेंट जरूरी है ज‍िससे स्‍कैल्‍प में ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर ढंग से हो सके।
- स्‍कैल्‍प को अच्‍छी तरह से मसाज करने के बाद आपको गरम पानी में तौल‍िया भ‍िगोकर बालों पर लपेट लेना है।
- बालों में साफ और गरम पानी का तौल‍िए लपेटने से स्‍कैल्‍प के रोमछ‍िद्र खुल जाएंगे और पोषण स्‍कैल्‍प के अंदर तक जाएगा।

ये भी पढ़े :

# दक्षिण अफ्रीकन वैरियंट ने डराया, महाराष्ट्र सरकार ने लगाया नया प्रतिबंध, जारी की गाइडलाइन

# पहले दिन कमाल नहीं दिखा पाई ‘अंतिम’, सलमान की शादी को लेकर बोले आयुष! दिशा पटानी हुईं ट्रोल

# इस तरह करें ऑयली स्किन पर मेकअप, दमकेगा आपका चेहरा

# सुबह की सैर के इन फायदों को जान आप भी करेंगे इसे अपनी जीवनशैली में शामिल

# योद्धा की शूटिंग शुरू, सनी ने बर्थडे बॉय करण पर लुटाया प्यार, जब इस एक्ट्रेस की न्यूड फोटो इंटरनेट पर...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com