Skin Care: गर्मियों में टैनिंग और ऑयली स्किन से हैं परेशान, करे इन होममेड स्क्रब का इस्तेमाल

By: Priyanka Maheshwari Sun, 24 Apr 2022 1:53:55

Skin Care: गर्मियों में टैनिंग और ऑयली स्किन से हैं परेशान, करे इन होममेड स्क्रब का इस्तेमाल

गर्मियों के मौसम में सूरज की किरणों से अपनी त्वचा टैन हो जाती है। वैसे तो हानिकारक यूवी किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन अच्छा विकल्प है। लेकिन अगर फिर भी आपकी त्वचा टैन हो गई है तो आज हम आपके लिए कुछ घरेलू स्क्रब के लेकर आए है जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी त्वचा के टैन को दूर कर सकते हैं। एक्सपर्ट मानते हैं कि आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से स्क्रब का यूज करना चाहिए। खासतौर से अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आपको ऐसे टैन स्क्रब की जरूरत है, जो आपकी त्वचा से अनावश्यक तेल को हटा सके और पिंपल्स को रोक सके। तो आइए यहां हम आपको बताते हैं ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छे होममेड टैन स्क्रब के बारे में...

homemade scrub,scrub for tan removal,homemade scrub for oily skin,skin care tips,skin care,beauty,beauty tips

संतरे का छिलका और दूध

- टैनिंग को रिमूव करने के लिए संतरे का छिलका और दूध से बना स्क्रब भी बढ़िया है।
- संतरे के सूखे छिलकों को पीसकर इसमें कच्चा दूध मिलाएं।
- एक चिकना मिश्रण मिलने पर अपने टैन वाले हिस्सों पर लगाएं।
- इसे सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
- संतरे का छिलका जहां आपकी रंगत को हल्का करता है, वहीं दूध आपके चेहरे को मॉइश्चराइज करने का काम करता है।

homemade scrub,scrub for tan removal,homemade scrub for oily skin,skin care tips,skin care,beauty,beauty tips

नींबू और चीनी

- ऑयली स्किन पर टैनिंग को हटाने के लिए नींबू और चीनी को सबसे अच्छा माना जाता है।
- अपनी जरूरत के हिसाब से चीनी लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं।
- अब टैन हुए क्षेत्र पर इसे सकुर्लर मोशन में रगड़ें।
- 15 मिनट बाद धो लें।
- इस नुस्खे का इस्तेमाल आप अपने पूरे शरीर से टैन हटाने के लिए भी कर सकते हैं

homemade scrub,scrub for tan removal,homemade scrub for oily skin,skin care tips,skin care,beauty,beauty tips

​शहद और चावल के पाउडर का स्क्रब

- स्क्रब बनाने के लिए शहद और चावल का पाउडर मिलाएं।
- अब इस मिश्रण को टैन क्षेत्र पर धीरे-धीरे लगाएं।
- सूखने के बाद पानी से धो लें।
- संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए भी यह स्क्रब अच्छा काम करता है।

homemade scrub,scrub for tan removal,homemade scrub for oily skin,skin care tips,skin care,beauty,beauty tips

बेसन और हल्दी का स्क्रब

- बेसन और हल्दी का स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में बेसन, हल्दी और थोड़ा सा पानी लें।
- इसे मिलाने पर एक चिकना पेस्ट तैयार हो जाएगा।
- इसे त्वचा पर धीरे-धीरे मसाज करते हुए लगाए और फिर सूखने पर पानी से धो लें।

homemade scrub,scrub for tan removal,homemade scrub for oily skin,skin care tips,skin care,beauty,beauty tips

​टमाटर और चीनी का स्क्रब

- इस स्क्रब को तैयार करने के लिए सबसे पहले चीनी को एक प्लेट में निकाल लें।
- टमाटर को स्लाइस में काट लें।
- अब स्लाइस को चीनी में डुबोएं और शरीर पर रगड़ना शुरू करें।
- अगर चीनी के क्रिस्टल आपकी त्वचा पर हार्ड लग रहे हैं, तो पहले इन्हें रस में भिगो लें।
- यह घरेलू स्क्रब न केवल टैन को हटाता है बल्कि डेड स्किन सेल्स को भी प्रभावी ढंग से नष्ट करता है।

homemade scrub,scrub for tan removal,homemade scrub for oily skin,skin care tips,skin care,beauty,beauty tips

टमाटर और ग्रीन टी का स्क्रब

- सबसे पहले टमाटर को अच्छी तरह धो लें और फिर इसे मैश करके पेस्ट बना लें।
- इस पेस्ट में ऑलिव ऑयल और ग्रीन टी बैग से ग्रीन टी निकालकर अच्छी तरह मिला लें।
- करीब 10 मिनट तक इस पेस्ट को ऐसे ही रहने दें।
- स्क्रब लगाने से पहले अपने चेहरे को पानी से साफ कर लें।
- इसके बाद होममेड स्क्रब के मिक्सचर से चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह मसाज करें।
- आपको सर्कुलर मोशन में मसाज करनी है।
- मसाज करने के बाद पेस्ट को त्वचा पर करीब 10 मिनट तक लगा रहने दें।
- जब पेस्ट सूख जाए, तो गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

ये भी पढ़े :

# रूसी की समस्या से निजात दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खें, आजमाते ही दिखने लगेगा असर

# रात को सोने से पहले महंगी क्रीम की जगह करें घी का इस्तेमाल, मिलेंगे ये 10 फायदे

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com