त्वचा को इंस्टेंट ग्लो देने के लिए आजमाए बॉडी पॉलिशिंग, जानें इसका ट्रीटमेंट प्रोसेस

By: Ankur Wed, 23 Feb 2022 6:03:53

त्वचा को इंस्टेंट ग्लो देने के लिए आजमाए बॉडी पॉलिशिंग, जानें इसका ट्रीटमेंट प्रोसेस

मौसम में बदलाव देखा जा रहा हैं और सर्दियों की विदाई के साथ ही गर्मियों का आगमन होने वाला हैं। गर्मियों के इन दिनों में पसीने और धूल-मिट्टी की वजह से त्वचा पर डेड स्किन और टैनिंग की समस्या का खतरा बना रहता हैं। ऐसे में जब कभी भी किसी पार्टी या ओकेजन में शामिल होने जाना होता हैं तो पार्लर की ओर रूख करना हॉट हैं। लेकिन आप चाहे तो घर पर ही बॉडी पॉलिशिंग की मदद से इंस्टेंट ग्लो दे सकती हैं। बॉडी पॉलिशिंग से आपकी स्किन फ्रेश, ग्लोइंग और जवां नजर आती है। यह पार्लर से सस्ता और अच्छा प्रोसेस हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बॉडी पॉलिशिंग फायदे और इसे इस्तेमाल करने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं।

benefits and steps to do body polishing,beauty tips,beauty hacks

बॉडी पॉलिशिंग के फायदे
- बॉडी पालिशिंग से त्वचा की मृत कोशिकाएं हटती हैं और टैनिंग रिमूव होती है।
- त्वचा में कोमलता और निखार आता है।
- बॉडी रिलैक्स होती है और स्ट्रेस दूर होता है।
- हर्बल बॉडी पॉलिशिंग से त्वचा के दाग-धब्बे खत्म होते हैं।
- त्वचा हील होती है।
- पूरे शरीर की त्वचा की रंगत एक समान हो जाती है।


benefits and steps to do body polishing,beauty tips,beauty hacks

बॉडी पॉलिशिंग के स्टेप्स
स्क्रबिंग

फ्रेश और ग्लोइंग स्किन के लिए सबसे पहले जरूरी है कि हम स्किन पर जमां डेड स्किन सेल्स को हटाएं। ये डेड स्किन मॉइश्चराइजर और स्किन केयर प्रोडक्ट को स्किन की गहराई में जाने से रोकते हैं। डेड स्किन की वजह से इनग्रोन हेयर भी हो जाते है। स्किन को स्मूद और मुलायम बनाने के लिए स्क्रब करना बहुत ही फायदेमंद होता है। बॉडी पॉलिशिंग करने के लिए पहले बॉडी को माइल्ड बॉडी वॉश से क्लीन करें और इसके बाद बॉडी पर स्क्रबर का यूज करें। स्किन पर स्क्रब को सर्कुलर मोशन में रब करें। इसके लिए आप होम मेड उबटन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

benefits and steps to do body polishing,beauty tips,beauty hacks

वैक्स

जब स्क्रबिंग हो जाए तो स्किन को अच्छी तरह से पोछ कर वैक्स करें। वैक्स के दो फायदे होते है। पहला इससे अनचाहे बाल और डेड स्किन हट जाते है। वैक्स करने से स्किन सॉफ्ट और क्लीन हो जाती है।

benefits and steps to do body polishing,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा जेल

बग स्क्रब और वैक्स के बाद स्किन को रिलैक्स करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। एलोवेरा जेल कूलिंग एजेंट होता है जो स्किन को हाइड्रेट करता है जिससे बॉडी चमकदार लगती है। आप इसे शरीर पर मास्क की तरह यूज करें।

benefits and steps to do body polishing,beauty tips,beauty hacks

बॉडी लोशन

अब स्किन पर अच्छी तरह से मॉइश्चराइजर लगाएं जिससे स्किन की नेचुरल नमी बनी रहे। मॉइश्चराइजर स्किन पर आसानी से एब्जोर्ब हो जाती है और स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाती है। मॉइश्चराइजर के रुप में आप बॉडी बटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

benefits and steps to do body polishing,beauty tips,beauty hacks

बॉडी हाइलाइटर

अगर आप पार्टी या किसी फंक्शन में डिप नेकलाइन आउटफिट कैरी कर रही है तो आप शाइनी बॉडी के लिए लिक्विड हाइलाइटर का उपयोग कर सकते हैं। ये हाइलाइटर आपकी बॉडी को सेलिब्रिटीज़ की तरह चमकदार और ग्लोइंग बनाएं

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com