जानें बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं के ब्यूटी सीक्रेट्स, आजमाकर अपनी स्किन को बनाए सुंदर

By: Ankur Wed, 30 Mar 2022 4:17:43

जानें बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं के ब्यूटी सीक्रेट्स, आजमाकर अपनी स्किन को बनाए सुंदर

जब भी कभी सुंदरता की बात की जाती हैं तो बॉलीवुड ऐक्ट्रेसेज़ की छवी जहन में आने लगती हैं। बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेस अपनी सुंदरता के चलते भीड़ में सबसे जुदा दिखाई देती हैं। अक्सर मन में ये सवाल उठता है कि बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं की बेदाग चमकती त्वचा के पीछे आखिर क्या राज होता होगा। किस तरह से बिना मेकअप के भी उनकी स्किन इतनी ग्लो करती है। आखिर ऐसा क्या है जो वह अपनी स्किन के लिए करती हैं और हम नहीं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं बी-टाउन की टॉप स्टार्स के स्किनकेयर सीक्रेट्स, जो अपनी फ्लॉलेस स्किन और एवरग्रीन ब्यूटी के लिए पॉपुलर हैं। उन्होंने ये कभी न कभी किसी इंटरव्यू या फिर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किये हैं।

beauty secrets of bollywood divas,beauty tips,beuaty hacks

आलिया भट्ट

बॉलीवुड में इतनी कम उम्र से ही अपनी अदाकारी का परचम लहराने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट की खूबसूरती का भी कोई जवाब नहीं है। उनकी दमकती ग्लोइंग स्किन के पीछे का राज है आइज क्यूब। जी हां, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुद ये बात बताई थी कि वो स्किन केयर रूटीन में रोजाना सुबह अपने चेहरे पर आइस क्यूब से मसाज यानि चेहरे पर बर्फ के टुकड़े से मसाज करना पसंद करती हैं। इससे स्किन की बहुत सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं। इसके अलावा उनकी इस खूबसूरत स्किन का राज है मुल्तानी मिट्टी। आलिया अपने चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक लगाती हैं। ये फेस पैक स्किन में ऑइल के प्रॉडक्शन को कंट्रोल करता है जिससे फेस पर ऐक्ने, पिंपल्स और दाग-धब्बे नहीं होते।

beauty secrets of bollywood divas,beauty tips,beuaty hacks

रेखा

रेखा जी ने तो जैसे बढ़ती उम्र को अपनी मुट्ठी में कर लिया है क्योंकि उनको देख कर उनकी उम्र का अंदाज़ा लगाना लगभग नामुमकिन है। हालांकि वो इसके लिए बहुत ज़्यादा मेहनत या कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स नहीं करवाती हैं बल्कि देसी और घरेलू नुस्खों में ज़्यादा विश्वास करती हैं। आयुर्वेदिक ब्यूटी इंग्रीडिएंट्स और अरोमाथेरेपी उनके ब्यूटी रुटीन का अहम हिस्सा है। इसके अलावा वो स्किन पर एसेंशियल ऑयल्स का भी काफी इस्तेमाल करती हैं। दही, अंडे और शहद से बना फेस पैक उनका फेवरेट है जो उनकी स्किन को टाइट और यंग रखता है।

beauty secrets of bollywood divas,beauty tips,beuaty hacks

करीना कपूर

बॉलीवुड के बेबो यानि कि करीना कपूर बिना मेकअप के भी बेहद खूबसूरत दिखती है। वह सुंदर होने के साथ-साथ नेचुरली ग्लो करती है। उनका नो मेकअप लुक आजकल ट्रेंड में काफी छाया हुआ है। बॉलीवुड की स्टाइलिश दीवा, करीना कपूर खान अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए जानी जाती हैं। करीना कपूर अपनी स्किन की देखभाल के लिए शहद का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने जब भी समय मिलता है तो वो शहद और बादाम के तेल से चेहरे की मालिश कर लेती हैं। इससे उनकी स्किन ऑल टाइम ग्लो करती रहती है। करीना अपने बालों को नियमित रूप से जैतून, अरंडी और बादाम के तेल से मसाज करती हैं। चूंकि वह ज्यादातर बिना मेकअप के दिखना पसंद करती हैं, इसलिए उनके स्किन सबसे ज्यादा चमकदार हैं।

beauty secrets of bollywood divas,beauty tips,beuaty hacks

माधुरी दीक्षित

धक-धक गर्ल माधुरी को भी पिछले कई सालों से हम वैसा ही देख रहे हैं, मानो उनकी उम्र थम सी गई है। इसके पीछे का सबसे बड़ा सीक्रेट है माधुरी का डांस रुटीन। माधुरी का मानना है कि डांस एक अच्छा कार्डियो है जो आपकी स्किन को अंदर से ग्लोइंग बनाता है। माधुरी की हेल्दी लाइफस्टाइल उनका सबसे बड़ा स्किनकेयर सीक्रेट है। माधुरी ना तो शराब पीती हैं और ना ही धूम्रपान करती हैं। इसके अलावा माधुरी नियमित रूप से क्लेंज़िंग, टोनिंग, मॉइश्चराइज़िंग करती हैं और भरपूर नींद लेती हैं।

beauty secrets of bollywood divas,beauty tips,beuaty hacks

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए पॉपुलर हैं और इसी वजह से वो कई ब्यूटी और कॉस्मेटिक ब्रैंड्स का चेहरा भी हैं। यही वजह है कि काफी लोगों को लगता है कि ऐश्वर्या अपनी स्किन के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती होंगी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ऐश्वर्या अपनी स्किन के लिए ज़्यादा से ज़्यादा देसी नुस्खों पर भरोसा करती हैं। थकी और बेजान स्किन पर वो खीरे के पल्प का इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा वो चेहरे पर दही का भी काफी इस्तेमाल करती हैं और स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए वो हल्दी, बेसन और दूध से बने पैक का इस्तेमाल करती हैं।

beauty secrets of bollywood divas,beauty tips,beuaty hacks

कैटरीना कैफ

अपनी एक्टिंग के साथ-साथ ब्यूटी क्वीन कैटरीना कैफ अपने स्टाइल और सुंदरता से करोड़ों दिलो पर राज करती है। कैटरीना की गिनती उन एक्ट्रेस में होती है, जोकि नो-मेकअप लुक में भी बेहद खूबसूरत लगती है। कटरीना कैफ को अपनी त्वचा पर मेकअप लगाना पसंद नहीं है। जिस दिन उनकी शूटिंग नहीं होती है, वह चेहरे पर बस सनस्क्रीन लोशन और एक लिप बाम लगाती हैं। इसके अलावा, अगर आपको कटरीना के लंबे-घने बाल पसंद हैं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि अभिनेत्री हेयर ड्रायर का उपयोग करने के बजाय अपने बालों को प्राकृतिक रूप से ही ड्राय करना पसंद करती हैं। कटरीना अपनी स्किन को जवां बनाए रखने के लिए एसेंशियल ऑयल का भी उपयोग करती हैं। वह दिनभर में कम से कम 3 बार चेहरा जरूर धोती हैं, जिसके लिए वह ठंडे पानी का यूज करती हैं। इससे चेहरे पर जमा धूल-मिट्टी अच्छी तरह निकल जाती है।

beauty secrets of bollywood divas,beauty tips,beuaty hacks

प्रियंका चोपड़ा

पिग्गी चोप्स यानि कि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक इंटरनेशनल फैशन आइकन हैं। उनके बालों से लेकर उनके पांव तक शाइन करते हैं। यहीं वजह है कि उनके करोड़ों फैंस उनकी स्किन से लेकर उनके बाल तक सारे ब्यूटी सीक्रेट्स जानना चाहते हैं। उन्होंने कई बार दिये गये इंटरव्यू में बताया है कि वो अपनी स्किन की देखभाल के लिए रोज रात को सोने से पहले चेहरे पर वर्जिन कोकोनेट ऑयल यानि कि शुद्ध नारियल तेल से मालिश करती हैं ताकि चेहरे की सुंदरता बनी रहे।

beauty secrets of bollywood divas,beauty tips,beuaty hacks

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने अपने डेब्यू से लेकर अभी तक जिस तरह खुद को ट्रांसफॉर्म किया है और खुद को मेंटेन कर के रखा है वो हर किसी के लिए इंस्पिरेशन है। शिल्पा की इस खूबसूरती का सबसे बड़ा राज़ है योग, जिसके फायदे शिल्पा अक्सर खुद सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। इसके अलावा शिल्पा ने कई साल पहले ही चेहरे पर साबुन या फेस वॉश लगाना छोड़ दिया था। वो अपने चेहरे को पहले गुनगुने पानी से धोती हैं और फिर ठंडे पानी से जिससे उनके पोर्स पहले साफ हो जाएं और फिर श्रिंक हो जाएं। इसके अलावा वो रात को सोने से पहले बेबी ऑयल, ऑलिव ऑयल और बायो-ऑयल के मिक्स से स्किन को मसाज करती हैं फिर गीले गर्म तौलिए से पोंछ लेती हैं।

beauty secrets of bollywood divas,beauty tips,beuaty hacks


अनुष्का शर्मा

ब्यूटीफुल और ग्लोइंग स्किन फ्लॉन्ट करने वाली अनुष्का शर्मा कई महिलाओं की आइडियल है। क्योंकि उन्हें ब्यूटी विथ ब्रेन कहा जा सकता है। उनकी स्किन कम मेकअप में भी फ्लॉलेस व ग्लो करती नज़र आती है। अनुष्का अपनी स्किन की देखभाल के लिए दिनभर में दो से तीन लीटर पानी पीने के अलावा वो इस बात का ख्याल भी रखती हैं कि उनके स्किन में नमी बनी रहे। वो हफ्ते में एक बार जरूर घर में बने नीम फेस पैक से अपने स्किन को डीटॉक्सिफाई करती हैं।

beauty secrets of bollywood divas,beauty tips,beuaty hacks

यामी गौतम

पहाड़ी ब्यूटी यामी गौतम को देख कर लगता है कि उनको अच्छी और हेल्दी स्किन उनके पहाड़ी जींस और अच्छी वादियों का असर है। मगर सच तो ये है कि प्रकृति के बीच पले-बढ़े होने की वजह से यामी अपनी स्किन के लिए भी सिर्फ प्राकृतिक चीज़ों पर भरोसा करती हैं। यामी अपनी स्किन को क्लेंज़ करने के लिए शहद, ग्लिसरीन, नींबू के रस और गुलाबजल के मिक्स का इस्तेमाल करती हैं जिससे उनकी स्किन साफ भी हो जाती है और मॉइश्चराइज़ भी। स्किन के एक्सफोलिएट करने के लिए यामी बारीक चावल के आटे और दूध से बने पेस्ट का इस्तेमाल करती हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com