त्वचा की रंगत सुधारने के साथ ही ये 6 फायदे पहुंचाती हैं हल्दी, जानें इस्तेमाल का तरीका

By: Ankur Wed, 02 Mar 2022 9:47:47

त्वचा की रंगत सुधारने के साथ ही ये 6 फायदे पहुंचाती हैं हल्दी, जानें इस्तेमाल का तरीका

शादी की एक महत्वपूर्ण रस्म होती हैं हल्दी जिसमें दूल्हा-दुल्हन की त्वचा पर हल्दी लगाई जाती हैं ताकि उनकी त्वचा को रंगत दी जा सकें। त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं जैसे मुहांसों, दाग-धब्बों, झुर्रियों से निजात पाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स आते हैं जिसमें हल्दी को मुख्य रूप से शामिल किया जाता हैं। हल्दी का स्किन पर कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको चेहरे पर रातभर हल्दी लगाने और इसके इस्तेमाल के तरीके के साथ ही इससे स्किन को मिलने वाले फायदों की जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में...

beauty benefits of turmeric,beauty tips,beuaty hacks,turmeric uses

इस तरह लगाएं त्वचा पर हल्दी

त्वचा पर हल्दी लगाने से कई समस्याएं दूर होती हैं। आप अपनी त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए रात को हल्दी लगाकर सो सकते हैं। इसके लिए आप 1 चम्मच हल्दी लें। इसमें गुलाब जल डालें और अच्छी तरह से मिला लें। अब इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें, इससे आपको काफी लाभ मिलेगा। लेकिन हल्दी को रातभर छोड़ने से पहले आपको पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। क्योंकि कई लोगों में हल्दी जलन, इरिटेशन और खुजली का कारण बन सकता है। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो आपको एक्सपर्ट की सलाह पर ही हल्दी का इस्तेमाल करना चाहिए।

beauty benefits of turmeric,beauty tips,beuaty hacks,turmeric uses

फाइन लाइंस से छुटकारा दिलाए

अधिकतर लोग फाइन लाइंस की समस्या से परेशान रहते हैं, ऐसे में हल्दी का उपयोग करना फायदेमंद हो सकता है। रात को हल्दी चेहरे पर लगाकर सोने से लाइन लाइंस से छुटकारा मिलता है। त्वचा की रंगत में भी सुधार होता है।

beauty benefits of turmeric,beauty tips,beuaty hacks,turmeric uses

त्वचा की रंगत में सुधार

हल्दी को त्वचा की रंगत में सुधार करने के लिए जाना जाता है। यह त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करता है, साथ ही त्वचा को एकसार भी बनाता है। रात को चेहरे पर हल्दी लगाकर सोने से त्वचा में निखार आता है।

beauty benefits of turmeric,beauty tips,beuaty hacks,turmeric uses


सूजन कम करे हल्दी

हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, इससे चेहरे की पफीनेस, सूजन कम होती है। रातभर त्वचा पर हल्दी लगाकर रखने से चेहरे की सूजन कम होती है। इसमें मौजूद तत्व त्वचा की सूजन को कम करने में कारगर होते हैं।

beauty benefits of turmeric,beauty tips,beuaty hacks,turmeric uses

मुहांसों से बचाव

हल्दी का उपयोग त्वचा के मुहांसों को दूर करने के लिए किया जाता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीफंगल तत्व मुहांसों से छुटकारा दिलाते हैं। अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स, मुहांसे या एक्ने हैं, तो आपको हल्दी का उपयोग जरूर करना चाहिए।

beauty benefits of turmeric,beauty tips,beuaty hacks,turmeric uses

हाइपरपिग्नेंटेशन की समस्या दूर करे

अगर आपकी त्वचा पर पैच हैं, जो सामान्य त्वचा से अधिक गहरे हैं, तो यह हाइपरपिग्नेंटेशन हो सकता है। हल्दी हाइपरपिग्नेंटेशन की समस्या को ठीक करने में कारगर होता है।

beauty benefits of turmeric,beauty tips,beuaty hacks,turmeric uses

त्वचा चमकदार बनती है

हल्दी का उपयोग त्वचा को चमकदार बनाने के लिए भी किया जा सकता है। अगर आपकी त्वचा डल, बेजान है तो आप रात को सोते समय अपने चेहरे पर हल्दी लगाकर सो सकते हैं। इससे त्वचा में निखार आता है, त्वचा चमकदार भी बनती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com