चहरे की स्किन को निखार दे सकता हैं नींबू स्टीम, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका

By: Ankur Wed, 16 Feb 2022 4:55:34

चहरे की स्किन को निखार दे सकता हैं नींबू स्टीम, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका

आजकल देखा जाता हैं कि त्वचा का ख्याल रखने के बावजूद प्रदूषण और धूल-मिटटी की वजह से त्वचा में एक्ने, खुले पोर्स, गंदगी और पिंपल्स की समस्या सामने आ ही जाती हैं। इन वजहों से त्वचा पर दाग-धब्बे हो जाते हैं और निखार छिनने लगता हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं स्टीम की जो इस गंदगी को त्वचा से हटाकर त्वचा को कोमल, मुलायम, दमकती हुई और खूबसूरत बनाती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको नींबू स्टीम से त्वचा को होने वाले फायदों और इसके इस्तेमाल के तरीकों की जानकारी देने जा रहे हैं। इसे दिनचर्या में शामिल कर त्वचा का खोया निखार पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में...

beauty benefits of lemon stem,beauty tips,beauty hacks

रोमछिद्रों को साफ करे

नींबू स्टीम की मदद से आपकी स्किन के रोम छिद्रों को खोलने में मदद मिलती है और इसमें जमा गंदगी को साफ करने में मदद मिलती है। दरअसल गर्म भाप की मदद से स्किन के पोरस को आराम मिलता है और नींबू के एंटीबैक्टीरियल गुण के कारण यह पोरस की सफाई करता है। जिसकी मदद से स्किन में दाग-धब्बे और मुहांसे नहीं होते हैं और पोरस भी छोटे होते हैं।

beauty benefits of lemon stem,beauty tips,beauty hacks

चेहरे के दाग-धब्बे दूर करे

नींबू स्टीमिंग की मदद से चेहरे के दाग-धब्बों को भी कम करने में मदद मिलती है। इसमें पाए जाने वाले एंटीमाइक्रोबियल गुण के कारण स्किन इंफेक्शन को दूर करने में मदद मिलती है। साथ ही इससे दाग-धब्बों को हल्का करने और खत्म करने में मदद मिलती है।

beauty benefits of lemon stem,beauty tips,beauty hacks

डेड स्किन सेल्स को हटाए

स्टीम की मदद से स्किन की डेड स्किन सेल्स को दूर करने में मदद मिलती है। दरअसल स्टीम की मदद से स्किन पोरस क्लीयर हो जाते हैं और चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी दूर हो जाती है। साथ ही इससे त्वचा हाइड्रेट होती है और स्किन हेल्दी नजर आती है। इससे त्वचा चमकदार और कोमल नजर आती है।

beauty benefits of lemon stem,beauty tips,beauty hacks

ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद
नींबू स्टीम की मदद से ऑयली स्किन को ठीक करने में मदद मिलती है। इससे स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल बाहर निकल जाते है, जिससे स्किन ग्लोइंग नजर आती है। इसके लिए आप इसमें नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

beauty benefits of lemon stem,beauty tips,beauty hacks

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

नींबू एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर होती है, जिसकी मदद से फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को नियंत्रित किया जा सकता है। साथ ही इससे स्किन को रिपेयर करने में भी मदद मिलती है और रोगों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ती है। नींबू स्टीमिंग थेरेपी की मदद से आपकी स्किन डिटॉक्स होती है।

beauty benefits of lemon stem,beauty tips,beauty hacks

ऐसे करें नींबू स्टीम का इस्तेमाल

नींबू स्टीम

लेमन फेस स्टीम तैयार करने के लिए आप एक बड़े बाउल में चार कप गुनगुना पानी लें और उसमें कुछ बूंदे नींबू की मिलाएं। हालांकि इसमें प्लास्टिक के बाउल का इस्तेमाल न करें। उसके बाद चेहरे को तौलिए से ढककर भाप लें और 5-10 मिनट के लिए ऐसा करें। फिर किसी अच्छे फेसवॉश से स्किन को साफ करें।

beauty benefits of lemon stem,beauty tips,beauty hacks

नींबू और ग्रीन टी लीफ

नींबू और ग्रीन टी लीफ की मदद से भी आप स्टीम ले सकते हैं। बाउल में गुनगुने पानी में नींबू की कुछ बूंदें और ग्रीन टी लीफ का डालें। फिर चेहरे को बाउल के पास रखें और तौलिए से ढककर स्टीम लें।


beauty benefits of lemon stem,beauty tips,beauty hacks

नींबू और नमक स्टीम

इसके अलावा नींबू और नमक की मदद से भी आप स्टीम ले सकते हैं। इसे आप हफ्ते में एक बार जरूर इस्तेमाल करें। इससे त्वचा की डेड स्किन सेल्स को कम करने में मदद मिलती है। इसके लिए आप गुनगुने पानी में नींबू और नमक मिला सकते हैं। इससे स्किन को काफी लाभ मिलता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com