स्किन से जुड़ी समस्याएं खड़ी करती हैं नहाते वक्त की गई ये 8 गलतियां, रखें ध्यान

By: Ankur Mon, 28 Feb 2022 3:17:46

स्किन से जुड़ी समस्याएं खड़ी करती हैं नहाते वक्त की गई ये 8 गलतियां, रखें ध्यान

अक्सर देखा जाता हैं कि महिलाओं की स्किन पर दाने, मुंहासे जैसी कई परेशानियां अचानक होने लगती हैं और इसके पीछे का कारण भी पता नहीं चल पाता हैं। ऐसे में हम आपको बताना चाहते हैं कि इसका कारण आपका नहाना हो सकता हैं। आप सोच रहे होंगे कि नहाने से तो शरीर की सफाई होती हैं फिर यह कारण कैसे हो सकता हैं! ऐसे में हम आपको बता दें कि नहाने के दौरान अक्सर अनजाने में कुछ गलतियां ऐसी हो जाती हैं जो खुजली, इरिटेशन के साथ ही त्वचा की कई समस्याओं का कारण बनती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें नहाने के दौरान करने से बचना चाहिए। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

mistakes done while bathing causes skin problems,skin acre tips,beauty tips,beauty hacks

अधिक गर्म पानी से नहाना

सर्दियों में गर्म पानी से नहाना लोगों को काफी पसंद है, जबकि यह स्किन के लिए सही नहीं होता। त्वचा को ड्राई बनाने के अलावा यह मुंहासों का कारण भी होता है। अगर आपको पहले से ही मुंहासों की समस्या हो रही है तो बेहतर है कि नहाने के लिए गर्म पानी इस्तेमाल ना करें। अगर ठंड ज्यादा है तो नहाने के लिए हल्का या फिर गुनगुना पानी ही इस्तेमाल करें।

ज्यादा साबुन लगाना

ज्यादातर लोग नहाते समय काफी देर तक अपनी बॉडी पर साबुन लगाकर रखते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक साबुन में मौजूद केमिकल्स एक्ने आने की वजह तो बनते ही है, साथ ही स्किन ड्राई भी हो जाती है। ऐसे में साबुन को सीमित मात्रा में ही यूज करें।

mistakes done while bathing causes skin problems,skin acre tips,beauty tips,beauty hacks

वर्कआउट के तुरंत बाद नहाना

वर्कआउट के तुरंत बाद नहाने की गलती ना करें। कोशिश करें कि पसीना पूरी तरह से सूख जाए, उसके बाद नहाने जाएं। पसीने में नहाने से ना सिर्फ पिंपल्स बल्कि अन्य स्किन प्रॉब्लम होने का डर रहता है। अगर आपको जल्दबाजी है तो आप टॉवेल की मदद से पसीना सुखा सकती हैं। वर्कआउट से पहले टॉवेल लें और उससे फेस और बॉडी को क्लीन कर लें।

mistakes done while bathing causes skin problems,skin acre tips,beauty tips,beauty hacks

गलत ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल

कुछ घरेलू चीजें डायरेक्ट स्किन पर लगाने से बचना चाहिए। नींबू, सिरका आदि जैसी चीजें, लगाने के बाद तुरंत नहाने चले जाते हैं। इससे स्किन में इरिटेशन ही नहीं बल्कि मुंहासे भी होने लगते हैं। इसके अलावा हम नहाते वक्त कई ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगते हैं, जो मुंहासों को कारण बनते हैं। अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर ब्यूटी प्रोडक्ट या फिर एक्सफोलिएट करें।


mistakes done while bathing causes skin problems,skin acre tips,beauty tips,beauty hacks

स्किन को रगड़ना

कई लोगों को लगता है कि नहाते समय स्किन को रगड़ने या रब करने से उस पर मौजूद गंदगी अच्छे से दूर हो सकती है। कहते हैं कि ऐसा करने से स्किन पर एक्ने के अलावा रैशेज और लालपन की समस्या हो सकती है।

हार्श साबुन और शैंपू का इस्तेमाल

कुछ लोग अपनी स्किन को लेकर सीरियस नहीं होते। साबुन की जगह शैंपू या फिर अन्य प्रोडक्ट के इस्तेमाल से नहाना शुरू कर देते हैं। यह गलत तरीका है, इससे ना सिर्फ मुंहासे बल्कि रैशेज और खुजली आदि परेशानियां शुरू हो सकती हैं। इसके अलावा नहाते वक्त बॉडी को अधिक स्क्रब भी नहीं करना चाहिए। यह स्किन को डैमेज कर उन्हें ड्राई बनाते हैं।

mistakes done while bathing causes skin problems,skin acre tips,beauty tips,beauty hacks


गंदी तौलिया का प्रयोग

शरीर पोंछने के लिए तौलिये का इस्तेमाल सभी करते हैं। हालांकि, कई लोग एक ही तौलिये का इस्तेमाल बार-बार करते हैं। यह आपकी स्किन को प्रभावित करता है। यही नहीं गंदी तौलिया का प्रयोग स्किन एलर्जी का कारण भी बन सकता है। इसके अलावा एक्ने की भी समस्या शुरू हो सकती है। ऐसे में शरीर को पोंछने के लिए गीले की जगह ड्राई तौलिया इस्तेमाल करें।

mistakes done while bathing causes skin problems,skin acre tips,beauty tips,beauty hacks

बॉडी लोशन न लगाना

नहाने के बाद चेहरे की तरह बॉडी को मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी है। दरअसल, नहाने के बाद स्किन ड्राई हो जाती है और इस दौरान उसे ऐसे ही छोड़ दिया जाए, तो बॉडी पर एक्ने होने लगते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com