इन 7 तरीकों से करें हल्दी का इस्तेमाल, दूर होगी त्वचा की हर परेशानी

By: Ankur Sun, 16 Jan 2022 4:31:52

इन 7 तरीकों से करें हल्दी का इस्तेमाल, दूर होगी त्वचा की हर परेशानी


जब भी कभी खूबसूरती पाने की बात आती हैं तो आपको इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं हैं। घर के किचन में मौजूद हल्दी आपके स्किन की कई परेशानियों को दूर करते हुए इसे सुंदर और खूबसूरत बनाने का काम करेगी। खूबसूरती को बढ़ाने, निखारने और त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात पाने में हल्दी बहुत उपयोगी साबित होगी। आज इस कड़ी में हम आपको हल्दी के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं जो महंगे और ब्रांडेड प्रोडक्ट से ज्यादा प्रभावी साबित होती ही और इससे स्किन को कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता हैं। तो आइये जानते हैं हल्दी के इन उपायों के बारे में...

turmeric benefits,beauty tips,beauty hacks


सन टैन

त्वचा के कालेपन को दूर करने के लिए हल्दी और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 5-10 मिनट सूखने दें। बाद में गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। इसके अतिरिक्त हल्दी, मिल्क पाउडर, शहद और नींबू के रस मिलाकर फेस पर लगाएं। सूखने पर फेस को धो लें। इससे ही त्वचा का कालापन दूर होता है।

turmeric benefits,beauty tips,beauty hacks


स्ट्रेचमार्क्स हटाए

स्किन पर पड़े स्ट्रेच मार्क्स की हटाने के लिए हल्दी, बेसन, दही और नींबू का रस मिलाकर स्ट्रेच मार्क्स पर लगाएं। 1 महीने तक लगातार इस पैक को लगाने से धीरे-धीरे स्ट्रेच मार्क्स हल्के होने लगते हैं।

turmeric benefits,beauty tips,beauty hacks


ग्लोइंग स्किन

रूखी और बेजान त्वचा को शाइनी बनाने के लिए बेसन, हल्दी और थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। कम से कम 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। बाद में चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

turmeric benefits,beauty tips,beauty hacks


मुहांसो से राहत

हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल खूबियां होती हैं, जो मुहांसों को सुखाकर उन्हें जल्दी ठीक करने का काम करती है। सामान मात्रा में हल्दी, चंदन पाउडर और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रखें। बाद में गुनगुने पानी से धो लें। इसके अतिरिक्त बेसन, हल्दी और दही मिलाकर फेस पर लगाने से मुहांसे जल्दी ठीक हो जाते हैं।

turmeric benefits,beauty tips,beauty hacks

रिंकल फ्री स्किन

हल्दी स्किन को रिकंल फ्री बनाने में मदद करती है। चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए हल्दी, चावल का आटा, कच्चा दूध और टमाटर का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें।

turmeric benefits,beauty tips,beauty hacks


जले के निशान
खाना बनाते समय थोड़ी-सी लाहपरवाही के कारण अक्सर हाथ जल जाता है और हाथों पर जलने के निशान पड़ जाते हैं, जो देखने में गंदे लगते हैं। जलने के इन निशानों को मिटाने के लिए हल्दी में एलोवीरा जेल मिलाकर लगाएं। ये निशान जल्दी गायब हो जाएंगे।

turmeric benefits,beauty tips,beauty hacks

मुंहासों के दाग

फेस पर मुंहासे होने पर वे ठीक तो जाते हैं, लेकिन उनके दाग चेहरे की खूबसरती को ख़राब का देते हैं। इन दाग को मिटाने के लिए हल्दी में चावल का आटा, शहद और दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक रखें। बाद में पानी से धो लें। ऐसा करने से मुंहासों के दाग हल्के हो जाते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com