अंडरआर्म्स के काले होने का कारण बनती हैं ये 7 गलतियां, बचें इन्हें अपनाने से

By: Ankur Mon, 28 Feb 2022 3:19:02

अंडरआर्म्स के काले होने का कारण बनती हैं ये 7 गलतियां, बचें इन्हें अपनाने से

खूबसूरती की चाहत तभी पूरी होती हैं जब शरीर का हर हिस्सा सुंदर दिखाई दे। लेकिन महिलाएं इसमें कई बॉडी पार्ट्स को नजरअंदाज कर देती हैं जिसकी वजह से वह सुंदरता नहीं मिल पाती हैं। आज इस कड़ी में हम बात कर रहे हैं अंडरआर्म्स के कालेपन की जिसकी वजह से कई बार आपको शर्मिंदा भी होना पड़ जाता हैं और अपने कपड़ों के चुनाव में भी तकलीफ होती हैं। अंडरआर्म्स के काले होने का कारण बनती हैं आपकी कुछ गलतियां जिनमे सुधार कर इस समस्या से बचा जा सकता हैं। बेहतर होगा कि इन गलतियों को नजरअंदाज ना करें। आज इस कड़ी में हम आपको इन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

darkening of underarms,beauty tips,beauty hacks

वैक्स से काले होते हैं अंडरआर्म्स

कई महिलाओं को ऐसा लगता है कि अंडर आर्म्स वैक्स करवाने से स्किन त्वचा गोरी और स्मूथ हो जाएगी। हालांकि, कुछ वक्त के लिए ऐसा होता भी है, लेकिन नियमित इसके इस्तेमाल से वहां की त्वचा काली पड़ने लगती है। दरअसल, लगातार वैक्सिंग से त्वचा की एक पतली परत हट जाती है, जिससे संक्रमण और जलन की समस्या भी शुरू हो जाती है। हालांकि, कई लोगों को अंडरआर्म्स के बाल से भी समस्या रहती है। ऐसे में कोशिश करें कि वैक्स कम से कम करें और इसकी नियमित सफाई करें। सुबह-शाम अंडरआर्म्स की त्वचा पर एलोवेरा जेल अप्लाई कर सकते हैं।

darkening of underarms,beauty tips,beauty hacks

हानिकारक तत्वों वाला डिओड्रेंट यूज करना

डिओ लगाने से पसीने की बदबू से राहत मिलता है और बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा कम होता है। मगर बाजार में मिलने वाले सभी डिओ त्वचा के लिए सुरक्षित नहीं होते हैं। कुछ डिओ ऐसे होते हैं, जिन्हें तेज खुश्बूयुक्त या लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए इनमें हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह का डिओ लगाने से भी आपके अंडर आर्म्स में कालेपन की समस्या हो सकती है। इसलिए जब भी डिओ खरीदें, कोशिश करें कि या तो वो नैचुरल हो या फिर माइल्ड हो। खासकर महिलाओं की त्वचा के लिए स्पेशल डिओज का ही इस्तेमाल करें।

darkening of underarms,beauty tips,beauty hacks

गलत हेयर रिमूवल का इस्तेमाल

अंडर आर्म्स के बालों को साफ रखना इसलिए जरूरी है क्योकि इसमें पसीने के कारण बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं, जिससे बदबू और कई तरह की बीमारियों का खतरा रहता है। लेकिन अगर आप अंडर आर्म्स के बालों को साफ करने के लिए गलत तरीके का या केमिकलयुक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, तो अंडर आर्म्स काले हो जाएंगे। अगर आप रेजर का इस्तेमाल करती हैं, तो ध्यान दें कि आपके रेजर की ब्लेड स्मूद हो। अगर आप हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करती हैं, तो देख लें कि इसमें बहुत अधिक केमिकल्स न हों और ये त्वचा के लिए सुरक्षित हो। हेयर रिमूवल क्रीम अच्छे ब्रांड का ही इस्तेमाल करें।

darkening of underarms,beauty tips,beauty hacks

अंडर आर्म्स को हार्श साबुन से धोना

अगर आपके नहाने का साबुन बहुत हार्श है, जो त्वचा को ड्राई बना देता है, तो ये भी आपके अंडर आर्म्स के कालेपन का एक बड़ा कारण हो सकता है। अंडर आर्म्स की त्वचा बहुत सेंसिटिव होती है। ये त्वचा बहुत हार्श केमिकल्स को बरदाश्त नहीं कर पाती है। ऐसे में अगर आप ड्राईनेस वाले साबुन का इस्तेमाल करेंगी, तो आपको परेशानी होगी। इसका सबसे अच्छा उपाय यह है कि आप क्रीमी सोप का इस्तेमाल करें, जो कि लाइट होते हैं और इनमें मॉइश्चराइजिंग के गुण भी होते हैं। इन्हें लगाने से त्वचा की नमी खोती नहीं है और त्वचा मुलायम भी रहती है।

darkening of underarms,beauty tips,beauty hacks

टाइट कपड़ों को पहनने की गलती

घर्षण से ना सिर्फ त्वचा छिल जाती है बल्कि कलर भी डार्क होने लगता है। अंडरआर्म्स की त्वचा अधिक सेंसिटिव होती है, ऐसे में इसका खास ख्याल रखने की आवश्यकता रहती है। ऐसे कपड़ों को पहनने की गलती ना करें, जो टाइट हैं। कई बार पसीने की वजह से खुजली की भी समस्या शुरू हो जाती है। जिस तरह त्वचा को नियमित साफ करने की आवश्यकता होती है। ठीक उसी तरह अंडरआर्म्स को भी साफ-सुथरा रखें। रात में सोने के लिए लूज या फिर ओवर साइज कपड़ों को कैरी करें।

darkening of underarms,beauty tips,beauty hacks

डेड स्किन की परत हटाएं

कई बार डेड स्किन की परत जम जाने की वजह से भी अंडरआर्म्स काले नजर आने लगते हैं। इसके आसपास डेड सेल्स से छुटकारा पाने के लिए समय-समय पर डीप क्लींजिंग जरूरी है। इसके अलावा डेड स्किन को हटाने के लिए सॉफ्ट चीजों का इस्तेमाल करें, क्योंकि त्वचा काफी सेंसिटिव होती है। आप इसके लिए घरेलू तरीका भी आजमा सकती हैं।

darkening of underarms,beauty tips,beauty hacks

एक अच्छी क्रीम का करें उपयोग

डार्क अंडरआर्म्स के पीछे पिगमेंटेशन की भी समस्या हो सकती है। अनइवेन स्किन टोन और काले धब्बों की वजह से अंडरआर्म्स डार्क नजर आने लगते हैं। सब कुछ ट्राई करने के बाद भी यह समस्या ठीक नहीं हो रही है तो बेहतर है कि आप डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें। डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा बताई गई क्रीम के इस्तेमाल से इस परेशानी से आसानी से और जल्दी छुटकारा पाया जा सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com