एंटी इंफ्लामेट्री गुणों से भरपूर हल्दी दूर करेगी स्किन की कई समस्याएं, अजमाए ये 6 फेस मास्क

By: Ankur Wed, 09 Mar 2022 4:29:29

एंटी इंफ्लामेट्री गुणों से भरपूर हल्दी दूर करेगी स्किन की कई समस्याएं, अजमाए ये 6 फेस मास्क

जब भी कभी त्वचा से जुड़ी परेशानियों से निजात की बात की जाती हैं तो देसी नुस्खों में हल्दी का नाम सामने आता हैं। इसमें एंटीवायरल, एंटी-फंगल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल, एंटी-कार्सिनोजेनिक, एंटी-इंफ्लैमेटरी, एंटी-म्यूटाजेनिक जैसे न जाने कितने गुण हैं जो त्वचा के साथ ही सेहत को भी फायदा पहुंचाते हैं। हल्दी में पाए जाने वाले एंटी इंफ्लामेट्री गुण स्किन की समस्याओं का अंत करते हुए निखार लाने में मदद करते हैं। त्वचा पर पड़े काले धब्बे, निशान, मुंहासे और स्ट्रेच मार्क्स जैसी परेशानियों को दूर करने का काम करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए हल्दी से बने कुछ फेस मास्क की जानकारी लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल कर त्वचा को आसानी से रंगत दी जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं हल्दी से बने इन फेस मास्क के बारे में...

face masks of turmeric,beauty tips,beauty hacks

दही और हल्दी

दही में सफाई के गुण होते हैं जो छिद्रों के अंदर छिपी धूल और जमी हुई मैल को बाहर निकालने में मदद करते हैं। आप ये भी देखेंगे कि ये अधिक तेल को सोख लेता है। ये त्वचा को भी निखारने में मदद करता है। इसके लिए आपको एक कटोरी में आधा चम्मच हल्दी पाउडर और 2 बड़े चम्मच दही लें। एक स्मूद पेस्ट बनाने के लिए इसे अच्छी तरह मिलाएं। आंखों और होठों से बचते हुए पैक को अपनी पूरी चेहरे पर लगाएं। इसे लगभग 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।

face masks of turmeric,beauty tips,beauty hacks

कस्तूरी हल्दी का फेस मास्क

पिगमेंटेशन, रिंकल्स, पिंपल्स, डार्क जैसी स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के साथ ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कस्तूरी हल्दी बहुत कारगर है यानी एक कस्तूरी हल्दी कई स्किन प्रॉब्लम्स का ट्रीटमेंट करती है। कस्तूरी हल्दी आपके लिए एक साथ कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाएगी। इसके लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर और 1 चम्मच संतरे के रस के 1 चम्मच कस्तूरी हल्दी पाउडर के साथ मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से अपना चेहरा धो लें।

face masks of turmeric,beauty tips,beauty hacks

नीम और हल्दी

नीम त्वचा को ग्लोइंग और जवां बनाए रखने में मदद करता है। ये मुंहासों को कम करने से लेकर सुस्त और रूखी त्वचा को हेल्दी बनाने में मदद करता है। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ये मुंहासों को दूर करने में मदद करते हैं। ये व्हाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स को भी दूर रखता है। इस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले 10-12 नीम की पत्तियों को उबालकर पीस लें। इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं और इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। बेदाग त्वचा के लिए इसे सूखने दें और गुनगुने पानी से धो लें।

face masks of turmeric,beauty tips,beauty hacks

हल्दी और एलोवेरा मास्क

इस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले डेढ़ चम्मच हल्दी, एलोवेरा जेल 1 चम्मच और गुलाब जल की कुछ बंदें लें। अब सारी चीज़ों को एक साथ मिला दें। बस तैयार है आपका हल्दी फेस मास्क। अब इस मिश्रण को अपनी स्किन पर डैब करें, फिर 10 मिनट्स इसे यूं ही लगाकर रखें। इस मिश्रण को ज्यादा गाढ़ा न रखें। आप इस पेस्ट को फेस ऑयल या फिर जिस तेल का उपयोग आप करते हों, उसकी कुछ बूंदें मिश्रण में डाल दें।

face masks of turmeric,beauty tips,beauty hacks

हल्दी, बेसन और नींबू फेस पैक

एक चुटकी हल्दी पाउडर, 1 बड़े चम्मच ताजा नींबू का रस और 2 चम्मच बेसन लें। मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस मिश्रण को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। ताजे पानी से धो लें। बेसन, हल्दी और नींबू के साथ इस स्किन ब्राइटनिंग फेस पैक को हफ्ते में दो या तीन बार दोबारा लगाएं।

face masks of turmeric,beauty tips,beauty hacks

अंडे की सफेदी और हल्दी का फेस पैक

इसे बनाने के लिए अंडे को फोड़कर सफेदी को निकाल लें। कुछ बूंदें जैतून या बादाम का तेल मिलाएं। गुलाब जल, नींबू का जूस मिलाएं। हल्दी डालकर हल्के हाथ से मिलाएं। एकसार होने तक मिलाएं। पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं। मिश्रण को घुटने और कुहनी पर भी लगा सकते हैं। फेसपैक को अच्छी तरह सूखने तक लगाए रखें। गुनगुने गर्म पानी से चेहरे को धो डालें। मुलायम तौलिया से चेहरे को पोंछें। माइल्ड मॉइश्चराइजर लगाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com