होना हैं शादी समारोह में शामिल और पाना चाहती हैं आकर्षक लुक, सात दिन में करें इन 7 चीजों का इस्तेमाल

By: Ankur Sat, 12 Feb 2022 8:33:29

होना हैं शादी समारोह में शामिल और पाना चाहती हैं आकर्षक लुक, सात दिन में करें इन 7 चीजों का इस्तेमाल

शादियों का सीजन जारी हैं और सभी इसमें शामिल होकर सेलिब्रेट करते हैं। अब शादी समारोह हैं तो सजना-संवरना तो बनता ही हैं। सभी महिलाएं चाहती हैं कि इस दौरान उनका चेहरा आकर्षक और त्वचा दमकती हुई दिखाई दे और इसके लिए वे ब्यूटी पार्लर में फेशियल और ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना पसंद करती हैं जो महंगे होने के साथ ही स्किन के लिए खतरा भी बन सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए सात दिन का ट्रीटमेंट लेकर आए हैं जिसे घर बैठे किया जा सकता हैं और इसमें 7 प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे आपकी स्किन को भी खतरा नहीं हैं। तो आइये जानते है किस तरह सात दिन में आप अपने लुक को बेहतरीन दिखा सकती हैं।


7 days beuaty tips to get glowing skin,beaut tips,beauty hacks

पहले दिन : बादाम के तेल का इस्तेमाल

पहले दिन आप बादाम के तेल को स्किन रूटीन में शामिल करें। शादी समारोह पर खूबसूरत त्वचा चाहिए तो आप बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बादाम के तेल को त्वचा पर लगाने के लिए आप अपने मॉइश्चराइजर में बादाम के तेल की दो बूंद मिलाएं और स्किन को साफ करने के बाद आप त्वचा पर लगाएं। अगर आपकी त्वचा में एजिंग साइंस हैं तो आपको बादाम का तेल फेसपैक में मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए।

7 days beuaty tips to get glowing skin,beaut tips,beauty hacks

दूसरे दिन : बेसन का इस्तेमाल

आपको शादी समारोह पर त्वचा को खूबसूरत बनाना है तो दूसरे दिन आप बेसन का इस्तेमाल करें। बेसन त्वचा को गहराई से साफ करता है। बेसन की मदद से हमें स्किन से डर्ट को निकालने में मदद मिलती है और आपकी साफ त्वचा मिलती है। बेसन की मदद से आप अपने लिए एक अच्छा फेसपैक बना सकते हैं। अपनी जरूरत के अनुसार आप कटोरी में बेसन लें और उसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। गुलाब जल के अलावा आप बेसन की मात्रा के बराबर हल्दी का इस्तेमाल करें। जब आपका फेसपैक सूख जाए तो उसे पानी से निकालने के बजाय गुलाब जल स्प्रे करके फिर निकालें इससे आपकी स्किन मुलायम हो जाएगी, इस पैक को हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

7 days beuaty tips to get glowing skin,beaut tips,beauty hacks

तीसरे दिन : कच्चे दूध का इस्तेमाल

तीसरे दिन आपको कच्चे दूध का इस्तेमाल करना चाहिए। कच्चा दूध स्किन के लिए नैचुरल क्लींजर का काम करता है। आप सुबह-सुबह चेहरे को क्लीन करके रूई को कच्चे दूध में भिगोकर चेहरे पर लगाएं और चेहरे को साफ करें। आपको कच्चे दूध का इस्तेमाल हर दिन सुबह के समय करना चाहिए। कच्चे दूध के इस्तेमाल से स्किन में मौजूद ड्राय पैचेज की समस्या भी दूर होती है। ड्राय पैचेज के अलावा त्वचा पर कच्चा दूध लगाने से आपकी स्किन भी मुलायम बनती है।

7 days beuaty tips to get glowing skin,beaut tips,beauty hacks

चौथे दिन : एलोवेरा का इस्तेमाल करें

आप चौथे दिन से एलोवेरा को अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल से स्किन रिपेयर होती है। अगर आपकी स्किन में मुंहासे, फाइन लाइंस या पिंपल्स की समस्या है तो आपको एलोवेरा जेल को अपने रूटीन में शामिल करना चाहिए। एलोवेरा जेल को सुबह-सुबह फ्रेश निकालकर आप उसमें एक चुटकी गुलाब की पंखुडी का पेस्ट और एक चुटकी बेसन मिलकर चेहरे पर लगाएं, ये आपकी स्किन के लिए नैचुरल मॉइश्चराइजर का काम करेगा।

7 days beuaty tips to get glowing skin,beaut tips,beauty hacks

पांचवे दिन : शहद का इस्तेमाल

शादी समारोह पर ग्लोइंग स्किन चाहिए तो आप पांचवे दिन शहद का इस्तेमाल करें। शहद का फेसपैक लगाकर आप चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद स्किन टोन लाइट करने में मदद करता है। स्किन मुलायम बनती है और चेहरे पर रंगत भी आती है। अगर आपकी उम्र 30 पार है तो शहद आपकी स्किन के लिए एक जरूरी इंग्रीडिएंट है। आपको शहद का फेसपैक बनाने के लिए शहद में मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच पानी, नींबू का रस एड करना चाहिए इससे आपकी स्किन शादी समारोह तक ग्लो करती नजर आएगी।

7 days beuaty tips to get glowing skin,beaut tips,beauty hacks

छठे दिन : हल्दी का इस्तेमाल

निखरी और खूबसूरत त्वचा चाहिए तो आप छठे दिन हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी की मदद से त्वचा रिपेयर होगी और ज्यादातर स्किन केयर प्रोडक्ट्स में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी पैक, हल्दी टोनर, हल्दी स्क्रब का प्रयोग आप हफ्ते में एक बार जरूर कर सकते हैं। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जिससे त्वचा रिपेयर होती है। आप त्वचा में निखार चाहते हैं तो भी हल्दी की मदद ले सकते हैं, हल्दी के साथ आप फ्रूट पल्प भी एड कर सकते हैं।

7 days beuaty tips to get glowing skin,beaut tips,beauty hacks

सातवे दिन : नीम-तुलसी का इस्तेमाल

आप स्किन में रिपेयर करने के लिए 7वे दिन नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीम में एंटी-एजिंग गुण होते हैं। आप नीम के अलावा तुलसी का इस्तेमाल टोनर के रूप में कर सकते हैं। नीम और तुलसी की ताजी पत्तियों की बराबर मात्रा लें और पत्तियों का रस इकट्ठा करें, दोनों का रस आप छानकर एक स्प्रे बॉटल में भरें और सुबह उसे टोनर के रूप में इस्तेमाल करें, ये स्किन को अंदर से हाइड्रेट करेगी। नीम और तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जिससे आपकी त्वचा को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा बल्कि आपकी स्किन में अगर कोई इंफेक्शन है तो इस नैचुरल टोनर से त्वचा रिपेयर हो जाएगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com