बालों में दही लगाने से होते हैं ये 5 लाजवाब फायदे

By: Nupur Sat, 01 May 2021 7:41:21

बालों में दही लगाने से होते हैं ये 5 लाजवाब फायदे

इन दिनों अधिकतर लोग बालों की समस्याओं से जूझते नजर आते हैं, जिनमें डैंड्रफ़, बालों का झड़ना और सफेद होना जैसी मुख्य परेशानियाँ हैं। चूंकि आपके बाल गर्मी, प्रदूषण और हानिकारक केमिकल्स के संपर्क में आते रहते हैं इसलिए धीरे-धीरे वे अपनी चमक और नमी खोने लगते हैं... और इसी के साथ पैदा हो जाती हैं बालों की तमाम समस्याएं।

जहां आपके रेग्युलर शैम्पू, कंडिशनर और सीरम से लक्षणों का इलाज होता है, पर वे समस्या की जड़ तक नहीं पहुंच पाते। यहां पर आपके बचाव के लिए आ जाता है आपके फ्रिज में रखा दही। विटामिन बी5, प्रोटीन्स, कैल्शियम और फैटी एसिड्स से भरपूर दही आपके बालों की सभी समस्याओं का समाधान है।

curd on hair,curd,hair,yogurt,shining hair,hair fall,dandruff,grey hair,beauty news in hindi ,दही, बाल, बाल दही, बालों में दही लगाने के फायदे, डैंड्रफ, बालों का झड़ना, सफेद बाल, हिंदी में सौंदर्य संबंधी खबर

1. दही बालों को कंडिशन करता है

दही में फैट्स और लैक्टिक एसिड की अच्छी-खासी मात्रा होती है, जो बालों को नमी प्रदान करने के साथ उन्हें मुलायम बनाते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो दही एक नैचुरल हेयर कंडिशनर है। अगर आपका स्कैल्प ड्राय है तो दही आपके लिए वरदान साबित हो सकता है, ख़ासकर ठंड के महीनों में। यह त्वचा को खुजली मुक्त करता है और रूखेपन को प्राकृतिक तरीके से दूर करता है।

curd on hair,curd,hair,yogurt,shining hair,hair fall,dandruff,grey hair,beauty news in hindi ,दही, बाल, बाल दही, बालों में दही लगाने के फायदे, डैंड्रफ, बालों का झड़ना, सफेद बाल, हिंदी में सौंदर्य संबंधी खबर

2. दही डैंड्रफ की समस्या का अचूक समाधान है

डैंड्रफ आपके बालों का सबसे बड़ा दुश्मन है। सिर को खुजलाने से निकलने वाली पपड़ी जैसी चीज का इलाज करना मुश्किल ही नहीं होता, बल्कि गाहे-बगाहे इनके आपके कंधे पर गिरने से शर्मिंदगी जैसी स्थिति भी पैदा हो जाती है। ख़ासकर अगर आपने डार्क कलर के कपड़े पहने होते हैं, तब कंधे पर गिरे हुए डैंड्रफ साफ नजर आते हैं।

प्रोटीन्स और विटामिन बी5 से भरे दही से स्कैल्प की नमी लौटती है और डैंड्रफ की समस्या से राहत मिलती है। यह क्रीमी इन्ग्रीडिएंट अपने ऐंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण स्कैल्प की खुजली और इरिटेशन को दूर करने में काफी कारगर है।

curd on hair,curd,hair,yogurt,shining hair,hair fall,dandruff,grey hair,beauty news in hindi ,दही, बाल, बाल दही, बालों में दही लगाने के फायदे, डैंड्रफ, बालों का झड़ना, सफेद बाल, हिंदी में सौंदर्य संबंधी खबर

3. दही बालों का झड़ना रोकता है

अब बात करते हैं बालों के झड़ने की। स्ट्रेस, आनुवांशिक गड़बड़ी, केमिकल ट्रीटमेंट्स, आयरन की कमी और स्टाइलिंग टूल्स के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल से बाल झड़ने लगते हैं। जहां दिन में 50 से 100 बालों का टूटना सामान्य समझा जाता है, वहीं जैसे ही यह संख्या क्रॉस होती है, खतरे की घंटी बजने लगती है। दही में लैक्टिक एसिड्स होते हैं, जो डेड स्किन सेल्स को निकालने का काम करते हैं। दही हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाकर बालों की वृद्धि में सहायता करता है।

curd on hair,curd,hair,yogurt,shining hair,hair fall,dandruff,grey hair,beauty news in hindi ,दही, बाल, बाल दही, बालों में दही लगाने के फायदे, डैंड्रफ, बालों का झड़ना, सफेद बाल, हिंदी में सौंदर्य संबंधी खबर

4. दही बालों की चमक बढ़ाता है

आपके बाल रोजाना कई मुश्किल हालातों का सामना करते हैं। गर्मी, धूल और प्रदूषण के साथ-साथ बालों की देखभाल के गलत तरीके जैसे-स्टाइलिंग टूल्स का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल, बालों को जरूरत से ज्यादा धोना आदि के चलते आपके बाल रूखे हो जाते हैं और एक समय के बाद बेजान नजर आने लगते हैं।

हालांकि अगर आप अपने बालों को दमकता हुआ रखना चाहते हैं तब आपके पास एक ही जवाब है दही का इस्तेमाल। इसकी क्लेंजिंग और मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टी बालों को नई दमक देती है।

curd on hair,curd,hair,yogurt,shining hair,hair fall,dandruff,grey hair,beauty news in hindi ,दही, बाल, बाल दही, बालों में दही लगाने के फायदे, डैंड्रफ, बालों का झड़ना, सफेद बाल, हिंदी में सौंदर्य संबंधी खबर

5. दही बालों को सुलझाता है

बालों को उलझाने में उमस भरे मौसम का बड़ा हाथ होता है। बालों की बाहरी लेयर वातावरण से नमी सोखती है, जिसके चलते बाल उलझ जाते हैं। उलझे बाल खासकर लड़कियों की एक बेहद आम समस्या है। चूंकि दही विटामिन बी5 और डी से भरपूर होता है, जिसके कारण उलझे हुए बाल नरम हो जाते हैं इसलिए दही उलझे हुए बालों के लिए परफेक्ट समाधान है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com