ऑयली स्किन के लिए मुसीबत बनता हैं मॉनसून, इन 10 होममेड फेस पैक से मिलेगी राहत

By: Ankur Thu, 14 July 2022 3:17:20

ऑयली स्किन के लिए मुसीबत बनता हैं मॉनसून, इन 10 होममेड फेस पैक से मिलेगी राहत

मॉनसून का सीजन आते ही सभी के चहरे खिल उठते हैं कि बारिश के चलते गर्मियों से राहत मिलेगी। लेकिन वहीँ ऑयली स्किन वालों के लिए यह मुसीबत बनकर आता हैं क्योंकि इन दिनों में त्वचा पर चिपचिपाहट होने लगती हैं। इस मौसम में ऑयली त्वचा वालों को अधिक परेशानी आती हैं और इसकी देखभाल भी ज्यादा करनी पड़ती हैं। ऑयली स्किन में चिपचिपेपन के अलावा मुंहासे, फुंसियां और चेहरे पर लाल धब्बे भी होने लगते हैं। इसके लिए कुछ होममेड फेस पैक की मदद ली जा सकती हैं जो त्वचा को पोषित करते हुए ऑयली स्किन से निजात दिलाने का काम करते हैं। हम आपको आज ऐसे ही कुछ होममेड फेस पैक की जानकारी देने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

homemade face packs for oily skin in monsoon,beauty tips,beauty hacks

चंदन का फेस पैक

मॉनसून में दाग-धब्बों और टैन को दूर करने के लिए चंदन से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बाउल लें। इसमें 1 चम्मच चंदन का पाउडर डालें। इसमें गुलाब जल और आधा चम्मच हल्दी मिलाएं। इसका अच्छे से पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन लगाएं। इसे लगभग 30 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें। इसके बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें। ये फेस पैक आपकी त्वचा को ग्लोइंग और चमकदार बनाने में मदद करता है।

homemade face packs for oily skin in monsoon,beauty tips,beauty hacks

टमाटर का फेस पैक

टमाटर का गूदा या रस स्किन के ऑयल को कम करने और त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। यह ऑयली त्वचा वाले लोगों के लिए बेहद मददगार है क्योंकि इसमें एस्ट्रिजेंट गुण ऑयल को कम करने वाला होता है। एक बाउल लें और ताजे टमाटर के रस में चावल का आटा डालें और मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं। इसमें 1 टीस्पून कच्चा शहद मिलाएं और फिर से धीरे से चलाएं। इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर धीरे से लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।

homemade face packs for oily skin in monsoon,beauty tips,beauty hacks

बेसन और हल्दी का फेस पैक

एक बाउल में एक चम्मच बेसन और जरा सी हल्दी डालकर मिक्स करें। साथ ही स्मूद पेस्ट बनाने के लिए आप इसमें गुलाब जल मिलाएं। अगर आपकी स्किन डार्क है तो इसमें नींबू का रस भी मिलाया जा सकता है। अब आप अपने चेहरे को वॉश करें और इस पेस्ट को लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में साफ पानी की मदद सेस्किन को क्लीन करें। अगर आपकी स्किन बहुत अधिक ऑयली है और आपको इसके कारण ब्रेकआउट्स व एक्ने की समस्या भी हो रही है तो ऐसे में आप बेसन के स्थान पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें। इसके ऑयल अब्जॉर्बिंग गुण आपकी स्किन पर गजब का प्रभाव दिखाएं

homemade face packs for oily skin in monsoon,beauty tips,beauty hacks

ओट्स का फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच ओट्स लें। इसमें शहद मिलाएं। इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे चेहरे पर लगभग 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें। ये फेस पैक आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करता है।

homemade face packs for oily skin in monsoon,beauty tips,beauty hacks

अंडे का फेस पैक

अंडे की जर्दी को एक कटोरी में निकाल लें। इसे उंगली या फेस ब्रश की मदद से चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें। करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर नार्मल पानी से चेहरा धो लें। रोजाना एक बार यह करने से स्किन प्रॉब्लम भी दूर होगी और चेहरा खिला खिला भी लगेगा।

homemade face packs for oily skin in monsoon,beauty tips,beauty hacks


बेसन और दही का फेस पैक

जब फेस पैक को चेहरे पर लगाया जाता है तब बेसन त्वचा पर अतिरिक्त तेल को अवशोषित कर लेता है और आने वाले लंबे समय तक त्वचा को चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए दही में बेसन डालकर अच्छी तरह मिला लें। तब तक चलाते रहें जब तक आपको पेस्ट न मिल जाए। पेस्ट को अपनी त्वचा पर धीरे से लगाएं और सूखने दें। थोड़े ठंडे पानी से धो लें।

homemade face packs for oily skin in monsoon,beauty tips,beauty hacks

पुदीना और केले का फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में केला मैश कर लें। इसके बाद पुदीने की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। इन पत्तियों को बाउल में डालें। इन दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें। अब इन चीजों को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें।

homemade face packs for oily skin in monsoon,beauty tips,beauty hacks

संतरे के छिलके का फेस पैक

संतरे के छिलके के पाउडर में विटामिन-सी होता है, जो कोलेजन और इलास्टिन बनाने में मदद करता है, जो खूबसूरत त्वचा की कुंजी है। फेस पैक के लिए संतरे का ताजा छिलका लें और इसे धूप में सूखने दें। छिलके को अच्छी तरह से पीसने के लिए मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल करें। दही डालकर पेस्ट बना लें। मास्क लगाएं, इसे सूखने दें और ठंडे पानी से धो लें।

homemade face packs for oily skin in monsoon,beauty tips,beauty hacks

मसूर की दाल का फेस पैक

मसूर की दाल न केवल खाने में बल्कि स्किन के लिए भी काफी फायेदमंद होती है। इसमें पाए जाने वाले खनिज व विटामिन तैलीय त्वचा की समस्या को खत्म करने में मदद करती हैं। इसका पैस फेक बनाने के लिए आधा कप मसूर की दाल, एक तिहाई कप कच्चा दूध मिक्स करके गाढ़े पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 20 मिनट लगा कर ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरे पर स्क्रबिंग भी कर सकते हैं।

homemade face packs for oily skin in monsoon,beauty tips,beauty hacks

मुल्तानी मिट्टी का पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी और पानी की जरूरत होगी। इन दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें। इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इस फेस पैक को त्वचा पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com