सेहत पर पड़ता हैं वास्तु से जुड़ी इन गलतियों का बुरा असर, जानें और लाए सुधार
By: Ankur Mundra Fri, 23 July 2021 07:49:51
वास्तु का व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर पड़ता हैं और व्यक्ति की सेहत भी प्रभावित होती हैं। जी हां, घर में वास्तु से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिसका असर सेहत पर पड़ता हैं। कईबार छोटी-छोटी गलतियों के कारण घर में वास्तु दोष पैदा होता है। अक्सर देखा जाता हैं कि किसी घर में कोई ना कोई बीमार ही चलता रहता हैं जिसका कारण घर का वास्तु ही बनता है। आज इस कड़ी में हम आपको वास्तु से जुड़ी उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आर्थिक और मानसिक परेशानी के साथ ही आपकी खराब सेहत का भी कारण बनते हैं।
- वास्तु के अनुसार अपने बेडरूम में कभी भी पुरानी और बेकार वस्तुओं को इकठ्ठा न करें, क्योंकि इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। जिसके कारण वायरस या बैक्टीरिया से होने वाली बीमारियां जन्म लेंगी, जो आपके लिए ठीक नही हैं।
- बेडरूम पूरी तरह से बंद नहीं होना चाहिए। बेडरूम में पलंग के सामने दर्पण नहीं होना चाहिए। ऐसा होने से व्यक्ति की सेहत खराब रह सकती है। मानसिक परेशानियों को दूर रखने के लिए बीम के नीचे कभी नहीं सोना चाहिए एवं शयन कक्ष में भगवान की तस्वीर न लगाएं।
- घर के मुख्य दरवाजे के सामने कोई गड्ढा या कीचड़ है तो इससे परिजनों को मानसिक रोग या तनाव घेरे रहता है। उस गड्ढे को मिट्टी से भर दें। ध्यान रखें कि घर के मुख्य दरवाजे के सामने गंदगी न रहे।
- आप जब भी भोजन करने बैठें तो इस बात का ध्यान रखें कि आपका मुख पूर्व या उत्तर दिशा में हो। इससे पाचन अच्छा होगा जिस कारण आपकी सेहत अच्छी रहेगी।
- अगर घर के सामने कोई बड़ा पेड़ या खंभा है, और जिसकी छाया घर पर पड़ती हो तो इस वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर के मेन गेट के दोनों तरफ स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं।
- घर के आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व) में रोजाना लाल रंग का बल्ब या लाल रंग की मोमबत्ती जलाने से परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)
ये भी पढ़े :
# जानें क्या हैं सपने में शिव और उनसे जुड़ी चीजों के दिखने का अर्थ, डालते है आपके जीवन पर असर