इन उपायों से दूर करें मां लक्ष्‍मी की नाराजगी, बनी रहेगी परिवार में सुख-शांति

By: Ankur Mundra Thu, 18 Mar 2021 09:06:53

इन उपायों से दूर करें मां लक्ष्‍मी की नाराजगी, बनी रहेगी परिवार में सुख-शांति

कई बार जीवन में ऐसी स्थिति आती हैं कि अनायास ही घर का माहौल बिगड़ जाता है और घर परिवार में अशांति फैल जाती हैं। घर में शारीरिक और मानसिक परेशानियां चलती रहती हैं। इसका कारण मां लक्ष्मी की नाराजगी हो सकती हैं। जी हां, मां लक्ष्मी की नाराजगी घर में दरिद्रता लेकर आती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से मां लक्ष्‍मी की नाराजगी को दूर किया जा सकता हैं और परिवार में सुख-शांति लाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

- घर के ईशान कोण में ताम्रपत्र, रजत पत्र या फिर भोज पत्र पर श्री यंत्र लगाकर स्‍थापित करें। इस श्रीयंत्र की प्राण प्रतिष्‍ठा करके दैनिक पूजा करने से आपको विशेष लाभ होता है और मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,maa laxmi,maa laxmi remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मां लक्ष्मी, मां लक्ष्मी के उपाय

- पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार शंख में, गोबर में, आंवले में और सफेद वस्तुओं में लक्ष्मी का वास होता है। इनका प्रयोग सदा करें। सदा आंवला घर में रखें। लक्ष्मी का वास सदा रहेगा। शुक्रवार के दिन सफेद वस्‍त्र पहनें।

- ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्‍मी को सफेद वस्‍तुएं बेहद प्रिय हैं। तो घर से जरूरी कार्य के लिए निकलते समय मां लक्ष्‍मी को सफेद बर्फी या फिर दही का भोग लगाकर और उसे स्‍वयं भी ग्रहण करके निकलें। ऐसा करने से आपके सभी कार्य पूर्ण होंगे।

- शुक्रवार का दिन मां लक्ष्‍मी को समर्पित होता है। इस विशेष दिन पर घर के पूजा स्थल पर लक्ष्मीजी की स्थापना करके गाय के घी का दो मुंह वाला दीपक जलाएं। ऐसा करने से आपको धन की प्राप्ति होगी और मां लक्ष्‍मी आपसे प्रसन्‍न होंगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,maa laxmi,maa laxmi remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मां लक्ष्मी, मां लक्ष्मी के उपाय

- पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े होकर लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी और दूध मिलाकर पीपल के वृक्ष की जड़ में डालने आपके घर में सुख समृद्धि आती है और मां लक्ष्‍मी का वास होता है।

- अगर आपके हाथ में पैसा नहीं रुकता है तो शुक्रवार को प्रात: स्‍नान करने के बाद मुख्‍य द्वार पर गुलाल छिड़ककर गुलाल पर शुद्ध देशी घी का दोमुखी दीपक जलाकर रखें और मन ही मन मां लक्ष्‍मी का आह्वान करें। दीपक के ठंडा होने के बाद उसे बहते जल में प्रवाहित कर दें।

- अगर आपको लगता है कि मां लक्ष्‍मी आपसे नाराज हैं तो हर महीने की पूर्णमासी को चावल और अन्‍न का दान करें। ऐसा करने से आपको मां लक्ष्‍मी की कृपा मिलना शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़े :

# जीवन की परेशानियों को दूर करेगा केसर, इन उपायों की मदद से संवारे अपनी किस्मत

# वास्‍तु की दुश्‍मन मानी जाती हैं घर में ये 5 चीजें, माहौल में घोलती हैं नकारात्‍मकता

# इन सपनों का दिखना बेहद अशुभ, आने वाला हैं आपका बुरा समय

# पैसों के अलावा पर्स में ना रखें ये 5 चीजें, जीवन में आएगी दरिद्रता

# वास्तु के अनुसार इस तरह लगाएं पौधे, सकारात्मकता के साथ आएगी खुशियां

# पितरों को प्रसन्न करने के लिए महत्वपूर्ण हैं फाल्गुन अमावस्या, जानें इस दिन क्या करें और क्या नहीं

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com