ग्रह दोष से छुटकारा दिलाएगा मोरपंख, इन तरीकों से करें परेशानियों का अंत
By: Ankur Mundra Tue, 06 Apr 2021 09:15:47
हिन्दू धर्म में मोरपंख का बहुत महत्व माना जाता हैं जो कि भगवान श्रीकृष्ण को बेहद प्रिय हैं और उनके सिर पर सज्जित होकर श्रृंगार को पूरा करता हैं। इसलिए यह बेहद पवित्र माना जाता हैं एवं शुभदायी साबित होता हैं। वास्तु की बात करें तो मोरपंख अपनी उपस्थिति से सकारात्मकता लाता हैं और दोषों को दूर करने का काम करता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए घर में मोरपंख लगाने के सही तरीके की जानकारी लेकर आए हैं जिनकी मदद से ग्रह दोष, वास्तु दोष और सभी तरह की परेशानियों का अंत होगा। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
- घर में यदि कोई वास्तु दोष हो तो सोमवार के दिन 8 छोटे आकार के मोरपंख लें और सभी को एक साथ बांध दें। इसके बाद ये मोरपंख हाथ में लेकर शिव जी के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें। इसके बाद ये मोरपंख लेकर अपने घर की उत्तर या फिर पूर्व दिशा के कोने में इस तरह से लगाएं कि बाहर से आने वाले लोगों को नजर आए।
- मोरपंख के प्रयोग से आप शनि की दशा से भी मुक्ति पा सकते हैं। यदि आप शनि की दशा से परेशान हैं तो शनिवार के दिन काला धागा लेकर उसमें 3 मोरपंख बांध लें, इसके बाद पूजा की 5 साबुत सुपारी लेकर थोड़ा सा पानी छिड़कर ओम शनैश्चराय नम: मंत्र का जप करें। इससे शनि की कुदृष्टि से मुक्ति मिलती है।
- अगर आपके जीवन में पैसे की समस्या बनी हुई है और हजारों प्रयास करने के बाद भी पैसे की किल्लत बनी हुई है तो अपनी तिजोरी या जहां भी आप धन रखते हो अब स्थान पर पास सदैव 3 मोरपंख रखें। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हैं और आपके घर में सदैव धन की बरकत बनी रहती है।
- नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने से घर में कलह और धन संबंधी परेशानियां आने लगती हैं। मोरपंख का प्रयोग करके आप नकारात्मक ऊर्जा से भी छुटकारा पा सकते हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर मोरपंख लगाने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती है, इसके साथ ही नजर दोष से भी बचाव होता है।
ये भी पढ़े :
# भोजन के ये नियम खुद भीष्म पितामह ने बताए थे अर्जुन को, लाएंगे जीवन में सुख-समृद्धि
# जीवन में धन प्राप्ति की ओर इशारा करते हैं ये संकेत, समझें और उठाए मौके का फायदा
# इन 5 राशियों के लोग होते हैं बेस्ट लाइफ पार्टनर, कभी नहीं छूटेगा साथ
# हथेली में तिल देता हैं शुभ-अशुभ संकेत, जानें कौनसा आपके लिए भाग्यशाली
# ग्रह संबंधी बाधाओं से मुक्ति दिलाएंगे चावल के ये उपाय, होगा खुशियों का आगमन