आज हैं श्रावण पुत्रदा एकादशी, इन उपायों से आएगी जीवन में खुशहाली
By: Ankur Mundra Wed, 18 Aug 2021 08:19:30
शास्त्रों में एकादशी तिथि का बहुत महत्व माना जाता हैं। आज श्रावण मास शुक्ल पक्ष की एकादशी हैं जिसे पुत्रदा एकादशी या पवित्रा एकादशी के रूप में जाना जाता है। एकादशी तिथि 18 अगस्त 2021 को तड़के 03 बजकर 20 मिनट पर प्रारंभ होकर 19 अगस्त को रात्रि 01 बजकर 05 मिनट पर समाप्त होगी। आज के दिन भगवान विष्णु का पूजन करते हुए आशीर्वाद लिया जाता हैं जिससे संतान सुख के साथ ही समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको पुत्रदा एकादशी पर किए जाने वाले उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके जीवन में खुशहाली लाने का काम करेंगे।
गाय के दूध से करें विष्णुजी अभिषेक
एकादशी के मौके पर भगवान विष्णु को दक्षिणवर्ती शंख से गाय के दूध से अभिषेक करें। ऐसा करने से आपको भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
घर में जलाएं दीपक
एकादशी के दिन शाम को घर के हर एक हिस्से में दीपक जरूर जलाना चाहिए। ऐसा करने से भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है जिसके कारण से आपके घर में कभी धन की कमी नहीं रहेगी।
पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं
हमारे शास्त्रों में पीपल के पेड़ में देवताओं का निवास स्थान बताया गया है। भगवान को प्रसन्न करने के लिए और उनका आशीर्वाद पाने के लिए इस एकादशी पर पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जरूर जलाएं।
मां लक्ष्मी जी का पूजन
एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर घर की साफ सफाई करें और सुबह उठकर स्नान ध्यान कर भगवान विष्णु के साथ मा लक्ष्मी की पूजा करें।
चावल से करें परहेज
एकादशी तिथि के दिन चावल न खाएं। आज के दिन चावल खाना शुभ नहीं होता है। मान्यता के अनुसार एकादशी के दिन चावल खाने से प्राणी रेंगने वाले जीव की योनि में जन्म पाता है।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)