हथेली की ये दो रेखाएं मिलती हैं लाखों में से किसी एक के हाथ में, जानें इनका प्रभाव

By: Ankur Mundra Thu, 11 Nov 2021 08:33:56

हथेली की ये दो रेखाएं मिलती हैं लाखों में से किसी एक के हाथ में, जानें इनका प्रभाव

ज्योतिष में हस्‍तरेखा शास्‍त्र का बहुत महत्व बताया गया हैं जिसके अनुसार हाथ की रेखाएं व्यक्ति के अच्छे-बुरे समय का निर्धारण करते हैं। आपने भी अपनी हथेली में कई रेखाएं देखी होगी और उनके बारे में जानते भी होंगे। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको दो ऐसी रेखाओ के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत ही रेयर होती हैं और लाखों में से किसी एक के हाथ में मिलती हैं। कहा जाता हैं कि ये रेखाएं ज‍िनकी भी हथेली में होती हैं उनकी क‍िस्‍मत सबसे अलहदा यानी क‍ि अलग होती है। तो आइये जानते हैं इन रेखाओं की स्थिति और प्रभाव के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,palmistry,palm signs

इसे कहते हैं बृहस्‍पत‍ि मुद्रिका

हस्‍तरेखा शास्‍त्र के अनुसार, अगर क‍िसी की हथेली में बृहस्‍पत‍ि मुद्रिका रेखा हो तो वह जातक अत्‍यंत िद्वान होता है। हालांक‍ि यह रेखा बहुत ही रेयर होती है। कहते हैं क‍ि अत्‍यध‍िक व‍िद्वान होने के चलते ऐसे जातक सांसर‍िक सुख के मोह में नहीं पड़ते। ये धार्मिक कार्यों में ही अपना संपूर्ण जीवन व्‍यतीत करते हैं और समाज में इन्‍हें व‍िशेष स्‍थान प्राप्‍त होता है। मान्‍यता तो यह भी है क‍ि ज‍िनकी भी हथेली में यह रेखा होती है उन्‍हें सभी व‍िद्वाओं का ज्ञान होता है। साथ ही गुप्‍त व‍िद्या में भी ये पारंगत होते हैं।

ऐसे पहचानें बृहस्‍पत‍ि मुद्रिका को


बृहस्‍पत‍ि मुद्रिका रेखा को पहचानना अत्‍यंत सरल है। यह रेखा तर्जनी और मध्‍यमा ऊंगली के मध्‍य भाग से शुरू होकर गोलाई ल‍िए हुए, बृहस्‍पत‍ि क्षेत्र को अंगूठी के समान घेर लेती है। यानी क‍ि यह पूरी अंगूठी के आकार की होती है और क्‍योंक‍ि यह बृहस्‍पत‍ि क्षेत्र को घेरती है इसल‍िए ही इसे बृहस्‍पत‍ि मुद्रिका रेखा कहा जाता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,palmistry,palm signs

इसे कहते हैं शन‍ि मुद्र‍िका

शन‍ि मुद्रिका ऐसी रेखा है जो होती तो बहुत रेयर है। लेक‍िन ज‍िनकी भी हथेली में होती है उन्‍हें अत्‍यंत कष्‍टमय जीवन जीना पड़ता है। कहते हैं क‍ि ऐसे जातक योजनाएं तो बड़ी-बड़ी बनाते हैं और प्रयास भी करते हैं लेक‍िन द‍िल और द‍िमाग में तारतम्‍य का अभाव होने से इन्‍हें अमूमन असफलता का ही सामना करना पड़ता है। यही नहीं बड़ी मुश्किल से अगर ये कोई कार्य शुरू भी कर दें तो वह भी बीच में रुक जाता है। लेक‍िन अगर यह रेखा टूटी-फूटी हो तो जातकों को इससे कुप्रभाव से कुछ हद तक राहत म‍िल जाती है।

ऐसे पहचानें शन‍ि मुद्रिका को


हस्‍तरेखा शास्‍त्र के अनुसार, शन‍ि मुद्रिका रेखा रेयर तो होती ही है लेक‍िन यह अशुभ भी होती है। हालांक‍ि इसके होने से इतनी दु:ख-तकलीफें झेलनी पड़ती हैं क‍ि सभी यह सोचते हैं क‍ि ये न ही हो तो अच्‍छा है। बता दें क‍ि इसे पहचानने के ल‍िए आपको हथेली में तर्जनी और मध्‍यमा ऊंगली के बीच में देखना है। यह रेखा यहीं से शुरू होकर पूरी तरह से गोलाई ल‍िए हुए शन‍ि क्षेत्र को घेरते हुए अनाम‍िका और मध्‍यमा के बीच समाप्‍त होती है।

ये भी पढ़े :

# इन 5 राशि के जातकों पर किया जा सकता हैं आंख बंद करके भरोसा, इनका फैसला होता हैं विश्वसनीय

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com