नवरात्रि पर राशिनुसार करें मां दुर्गा का पूजन, सभी मनोकामनाओं की होगी पूर्ती

By: Ankur Mundra Sat, 10 Apr 2021 07:56:38

नवरात्रि पर राशिनुसार करें मां दुर्गा का पूजन, सभी मनोकामनाओं की होगी पूर्ती

13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने जा रहा हैं जिसमें नवरात्रि के नौ दिनों में शक्ति के विभिन्न स्वरूपों की उपासना की जाती हैं। भक्तगण आस्था रखते हुए इन दिनों में व्रत-उपवास करते हैं और 22 अप्रैल को व्रत पारण के साथ नवरात्रि का पारण करेंगे। इन दिनों में माता के स्वरूपों की किस तरह पूजा की जानी चाहिए यह जानना जरूरी हैं ताकि मां का आशीर्वाद मिल सकें। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए नवरात्रि पर राशिनुसार मां दुर्गा का पूजन करने की जानकारी लेकर आए हैं जो सभी मनोकामनाओं की पूर्ती करवाएंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

मेष राशि

चैत्र नवरात्रि में गुड़हल, गुलाब, लाल कनेर, लाल कमल अथवा किसी भी तरह के लाल पुष्प हों उससे पूजा करें, मां भगवती प्रसन्न होंगी।

वृषभ राशि

चैत्र नवरात्रि में श्वेत कमल, गुडहल, श्वेत कनेर, सदाबहार, बेला, हरसिंगार आदि सफेद रंग के फूल मां दुर्गा को अर्पित करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,navratri special,navratri 2021 ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, नवरात्रि स्पेशल, नवरात्रि 2021

मिथुन राशि

चैत्र नवरात्रि में मां की पूजा पीले कनेर, गुड़हल, द्रोणपुष्पी, गेंदा और केवड़ा के पुष्प से करें कृपा बरसेगी।

कर्क राशि

श्वेत कमल, श्वेत कनेर, गेंदा, गुडहल, सदाबहार, चमेली रातरानी और अन्य जितने भी प्रकार के श्वेत और गुलाबी पुष्प हैं उन्हीं से माँ की आराधना करके प्रसन्न करके चन्द्र जनित दोषों से मुक्त हुआ जा सकता है।

सिंह राशि

चैत्र नवरात्रि में कमल, गुलाब, कनेर, गुड़हल से मां की पूजा करके कृपा पा सकते हैं, गुड़हल का पुष्प सूर्य और मां दुर्गा को अति प्रिय है।

कन्या राशि

इस नवरात्रि में आप गुड़हल, गुलाब, गेंदा, हरसिंगार एवं किसी भी तरह के अति सुगंधित पुष्पों से मां दुर्गा की आराधना करके माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

तुला राशि

आप चैत्र नवरात्रि में श्वेत कमल, श्वेत कनेर, गेंदा, गुड़हल, जूही, हरसिंगार, सदाबहार, केवड़ा,बेला चमेली आधी पुष्पों से मां भगवती की आराधना कर मां की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,navratri special,navratri 2021 ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, नवरात्रि स्पेशल, नवरात्रि 2021

वृश्चिक राशि

इस नवरात्रि में किसी भी तरह के लाल पुष्प, पीले पुष्प, एवं गुलाबी पुष्प से पूजा करके मां दुर्गा की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

धनु राशि

चैत्र नवरात्रि में आप कमल पुष्प, कनेर, गुड़हल, गुलाब, गेंदा, केवड़ा, और कनेर पुष्पों से पूजा-अर्चना करके मां का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

मकर राशि

चैत्र नवरात्रि में नीले पुष्प, कमल, गेंदा, गुलाब, गुड़हल आदि से मां शक्ति की पूजा-आराधना करके उनकी कृपा दृष्टि पाई जा सकती है।

कुंभ राशि

इन नवरात्रि नीले पुष्प, गेंदा, सभी प्रकार के कमल, गुड़हल, बेला, चमेली, रात की रानी, आदि से मां भगवती की आराधना करके उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

मीन राशि

इस नवरात्रि पीले कनेर, कमल, गेंदा, गुलाब, गुड़हल के पुष्पों को माता रानी को अर्पित करें। इससे आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।

ये भी पढ़े :

# फिटकरी के ये आसान उपाय दूर करेंगे जीवन की कई परेशानियां, खुशियों का होगा आगमन

# मेष में जा रहा शुक्र बनेगा शादीशुदा जीवन के लिए लाभकारी, इन उपायों से बढ़ेगा प्यार

# शुक्रवार को किए गए ये उपाय दिलाएंगे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, सुख-शांति और समृद्धि का होगा आगमन

# चैत्र नवरात्रि की शुरुआत से पहले ही करें यह तैयारी, मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद

# मनोकामना के अनुसार करें चावल के ये उपाय, चमकेगी आपकी किस्मत

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com