जीवन की समस्याएं दूर करते हुए आपको धनवान बना सकता हैं पान का पत्ता, जानें इसके उपाय

By: Ankur Mundra Mon, 16 Aug 2021 06:28:43

जीवन की समस्याएं दूर करते हुए आपको धनवान बना सकता हैं पान का पत्ता, जानें इसके उपाय

किसी भी पूजा में पान के पत्ते को जरूर शामिल किया जाता हैं जिसे संस्कृत में तांबूल कहते हैं और इसमें देवी-देवताओं का वास माना जाता है। पूजा में शामिल कर सकारात्मकता का संचार किया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साधारण सा दिखने वाला यह पान का पत्ता आपके जीवन की कई तकलीफों का अंत कर सकता है। ज्योतिष में पान के पत्ते से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो जीवन की समस्याओं को दूर करते हुए आपको धनवान बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,betal leave remedy,good luck in life

संकटमोचन हनुमान की कृपा पाने के लिए

हनुमान जी संकटों को हरने वाले माने जाते हैं। ऐसे में आप उनकी कृपा पाने के लिए पान से जुड़ा एक उपाय कर सकते हैं। इसके लिए हनुमान जी को समर्पित दिन यानि मंगलवार को पूजा के बाद एक पान में थोड़ा सा गुड़ व चने रखकर भोग लगाएं। इस दौरान प्रार्थना करते हुए कहे,'हे बजरंग बली, मैं आपको मैं यह मीठा रस भरा पान चढ़ा रहा हूं। इस मीठे पान की ही तरह आप मेरा जीवन भी मिठास से भर दें।' मान्यता है कि श्रद्धा और विश्वास के साथ इस उपाय को करने से हनुमान जी की विशेष कृपा होती है।

कारोबार में तरक्की के लिए

इसके लिए शनिवार के दिन 5-5 पान और पीपल के पत्ते लें। फिर इन्हें किसी धागे से बांधकर कार्यस्थल की पूर्व दिशा पर टांग दें। मान्यता है कि इससे कारोबार में आ रही परेशानी दूर होकर तरक्की के रास्ते खुलते हैं। ऐसे में आपकी कारोबार से जुड़ी समस्याएं जल्द ही दूर हो जाएगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,betal leave remedy,good luck in life

देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए

जीवन में धन की देवी लक्ष्मी की असीम कृपा हर कोई पाना चाहता है। ऐसे में अगर आप आर्थिक स्थिति से परेशान है तो शुक्रवार के दिन पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियां रखकर लक्ष्मी माता को अर्पित करें। मान्यता है कि इस उपाय से देवी लक्ष्मी की असीम कृपा मिलती है।

सकारात्मक ऊर्जा के लिए

घर में वास्तुदोष व नकारात्मक ऊर्जा होने से जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए आप पान से जुड़ा उपाय कर सकती है। इसके लिए देवी-देवताओं की पूजा में पान का पत्ता इस्तेमाल करें। इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक में बदल जाएगी। इसके साथ ही घर के सभी मांगलिक कार्य बिना किसी परेशानी के पूरे हो जाएंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com