इन उपायों से दूर करें पैसों की किल्लत, होगी आकस्मिक धन प्राप्ति

By: Ankur Mundra Tue, 01 June 2021 08:03:47

इन उपायों से दूर करें पैसों की किल्लत, होगी आकस्मिक धन प्राप्ति

अपने परिवार की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए धन की आवश्यकता तो सभी को होती हैं। इसके लिए सभी मेहनत-मशक्कत तो करते ही हैं। लेकिन कई लोगों की किस्मत साथ नहीं दे पाती हैं जिसकी बदौलत उन्हें धन हानि होती रहती हैं और रूपए-पैसों की किल्लत का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से धन संबंधी समस्याओं का निवारण किया जा सकता हैं। इन उपायों से आकस्मिक धन प्राप्ति होगी और सभी परेशानियां दूर होगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,money measures

इस उपाय से हो सकता है आकस्मिक धन लाभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अमावस्या को रात्रि के समय में ईशान कोण में गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसमें रूई की बत्ती की जगह लाल सूती धागे की बत्ती का प्रयोग करें और साथ ही कुछ केसर के धागे भी डाल दें। माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी की कृपा होती है और आकस्मिक धन लाभ के योग बनते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,money measures

फालतू खर्च कम करने और धन संचय के लिए

दक्षिणावर्ती शंख को साक्षात मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। इसके साथ ही विष्णु जी को भी शंख प्रिय है। यदि आपके घर में बहुत ज्यादा खर्चा होता है और बहुत कोशिश करने के बाद भी खर्चों पर रोक नहीं लग पा रही है तो इसके लिए गुरूवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में दूध भरकर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए। इससे आपके फालतू खर्चो पर रोक लगती है साथ ही धन प्राप्ति के नए स्त्रोत भी बनते हैं।

धन संबंधित समस्याओं का निवारण करने के लिए

यदि आए दिन आपके जीवन में धन संबंधित समस्याएं बनी ही रहती हैं तो घर के मुखिया को रसोईघर में ही भोजन करना चाहिए। इसके साथ ही प्रतिदिन सफेद चंदन का तिलक लगाना चाहिए। इससे धन संबंधित समस्याएं दूर होती हैं और धन अर्जन के मार्ग खुलते हैं।

ये भी पढ़े :

# कल से शुरू होने जा रहा जून का महिना, जानें इसमें आने वाले व्रत-त्यौहार और उनका महत्व

# क्या आपके घर में हर छोटी बात पर होता है झगड़ा, वास्तु के इन उपायों से पाए राहत

# वास्तु के ये उपाय दिलाएंगे करियर में आपको सफलता, दूर होगी सभी बाधाएं

# घर का वास्तुदोष बनता हैं परेशानियों का कारण, इन उपायों से संवारे अपना जीवन

# रावण संहिता के इन उपायों से मिलेगी व्‍यापार में तरक्‍की, होगी अपार धनवर्षा

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com