गौरतलब है कि स्वामी ओम को खराब व्यवहार की वजह से शो से बाहर किया गया था. कॉन्ट्रोवर्सियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 10 सीजनों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब खराब व्यवहार की वजह से दो सदस्यों को बिना नॉमिनेशन के घर से बाहर निकाल दिया गया था. सलमान खान ने पहले प्रियंका जग्गा को घर छोड़ने के लिए कहा था जबकि, गार्ड्स भेजकर स्वामी ओम को घर से बाहर निकाला गया था. घर से बाहर जाने के बाद स्वामी ओम ने कई विवादित बयान दिए थे. यह दावा भी किया था कि उन्होंने सलमान को स्मोकिंग रूम में थप्पड़ जड़ा था.