रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट स्वामी ओम एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह है उनके दो वायरल वीडियो. पहले वीडियो में वे एक टॉपलेस मॉडल को योगा सीखाते दिख रहे हैं. जबकि दूसरे में स्वामी एक बिकिनी मॉडल के साथ जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. खुद को बाबा बताने वाले स्वामी ओम के ये दोनों वीडियो देख आप हैरान रह जाएंगे. बता दें, इन दोनों वीडियो को omswamitrolls नामक इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया गया है.