अगर एक्ट्रेस न होती तो माइक्रोबायोलॉजिस्ट होती, जानिए ऐसी ही कुछ और बातें माधुरी दीक्षित के बारे में

आपको बता दे की दुनिया के जाने-माने पेंटर एमएफ हुसैन भी माधुरी दीक्षित के बड़े फैन रहे हैं. उन्होंने माधुरी की फिल्म हम आपके है कौन करीब 67 बार देखी थी. जब माधुरी ने आजा नचले के साथ अपना कमबैक किया तो हुसैन ने पूरा थियेटर बुक कर लिया था
Share this article