अगर एक्ट्रेस न होती तो माइक्रोबायोलॉजिस्ट होती, जानिए ऐसी ही कुछ और बातें माधुरी दीक्षित के बारे में

माधुरी दीक्षित को सन 1984 में फिल्म 'अबोध' के साथ संयोग से बॉलीवुड में पर्दापण करने का मौका मिला था.‘अबोध' के बाद माधुरी को ‘वर्दी और ‘दयावान' जैसी फिल्‍मों में छोटे रोल मिले.चार साल के बाद 1998 में माधुरी को ‘तेजाब' फिल्‍म में काम करने का मौका मिला. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।
Share this article