अगर एक्ट्रेस न होती तो माइक्रोबायोलॉजिस्ट होती, जानिए ऐसी ही कुछ और बातें माधुरी दीक्षित के बारे में

माधुरी सिर्फ इंडिया ही नहीं पाकिस्तान में भी काफी फेमस हैं। जब बॉर्डर पर जंग छिड़ी थी तो पाकिस्तानियों ने कहा था, कि हम कश्मीर छोड़ देंगे अगर तुम हमें माधुरी दीक्षित दे दो। माधुरी के अभिनय और हुस्न के कायल पूरी दुनिया में हैं। फेमस चित्रकार एम एफ हुसैन साहब तो माधुरी के इतने मुरीद थे कि उन्होंने माधुरी को लेकर फ़िल्म तक बना दी थी।
Share this article