ग़ज़ल गायकी को नए आयाम पे पहुंचाया पंकज उधास ने,आइये जानते है इनके जीवन से जुडी कुछ रोचक बातें

वर्ष 1976 में पंकज को कनाडा जाने का अवसर मिला और वह अपने एक मित्र के यहां टोरंटो में रहने लगे। उन्हीं दिनो अपने दोस्त के जन्मदिन के समारोह में पंकज को गाने का अवसर मिला। उसी समारोह में टोरंटो रेडियो में हिंदी के कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले एक सज्जन भी मौजूद थे। उन्होंने पंकज उधास की प्रतिभा को पहचान लिया और उन्हें टोरंटो रेडियो और दूरदर्शन में गाने का मौका दे दिया।
Share this article