ग़ज़ल गायकी को नए आयाम पे पहुंचाया पंकज उधास ने,आइये जानते है इनके जीवन से जुडी कुछ रोचक बातें

पंकज के सिने करियर की शुरूआत 1972 में प्रदर्शित फिल्म 'कामना' से हुई लेकिन कमजोर पटकथा और निर्देशन के कारण फिल्म टिकट खिडक़ी पर बुरी तरह असफल साबित हुई। इसके बाद गजल गायक बनने के उद्देश्य से पंकज ने उर्दू की तालीम हासिल करनी शुरू कर दी।
Share this article