ग़ज़ल गायकी को नए आयाम पे पहुंचाया पंकज उधास ने,आइये जानते है इनके जीवन से जुडी कुछ रोचक बातें

लगभग दस महीने तक टोरंटो रेडियो और दूरदर्शन में गाने के बाद पंकज का मन इस काम से उचाट हो गया। इस बीच कैसेट कंपनी के मालिक मीरचंदानी से उनकी मुलाकात हुई और उन्हें अपनी नई एलबम आहट में पार्श्वगायन का अवसर दिया। यह अलबम श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ।
Share this article