एक बार फिर आ रहे है बड़े परदे पर खलनायक

संजय दत एक बार फिर अपनी नयी फिल्म को लेकर चर्चा मे है। खलनायक, कांटे, मुसाफिर, जंग और अग्निपथ मे अपने खलनायक के रोल को बखूबी निभा चुके है। संजय दत ने सोशल मीडिया पर अपनी आगमी फिल्म की तस्वीर डाली है जिसमे वह एक बार फिर गैंगस्टर के रोल मे आ रहे है। 'साहेब बीबी और गैंगस्टर' के निर्देशक तिग्मांशु धुलिया एक बार फिर अपनी फिल्म का सीक्वल 'साहेब बीबी और गैंगस्टर 3' को लेकर चर्चा बने हुए है। इस फिल्म मे गैंगस्टर का किरदार संजय दत निभाने वाले है।
Share this article