एक बार फिर आ रहे है बड़े परदे पर खलनायक

गौरतलब है की इस फिल्म के निर्माता राहुल मित्र है और लेखक संजय चौहान है। 'साहेब बीबी और गैंगस्टर' दोनों ही सीरीज बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्म थी। और संजय दत को लेने के बाद इस फिल्म का स्तर और भी बढ़ जायेगा। 'साहेब बीबी और गैंगस्टर 3' मे इस बार कई नए किरदारों को जोड़ा गया है। आपको बता दे की पिछली फिल्मो की तरह साहेब के रोल मे जिम्मी शेरगिल और बीबी के रोल मे माही गिल ही नजर आने वाले है। इस फिल्म मे हर बार गैंगस्टर के किरदार को बदला गया है और इस बार तो संजय दत इस किरदार को निभाने वाले है। पहले रणदीप हुडा और दूसरी मे इरफ़ान खान गैंगस्टर की भूमिका मे हमे नजर आ चुके है। इस बार फिल्म की कहानी संजय दत के इर्द गिर्द ही घूमेगी। #SanjayDutt's deadly look for the 3rd installment of #SahebBiwiAurGangster3. Directed by #TigmanshuDhulia. pic.twitter.com/K0WhPZfY5u— FilmyWave (@FilmyWave) May 24, 2017
Share this article