Source: Aajtak सलमान खान लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं. शूटिंग, टीवी शो में उनके
डेडिकेशन के बारे में हर कोई जानता है. पर लंबे समय से वे एक बीमारी से
परेशान हैं, जो अब उन्हें कुछ ज्यादा ही तकलीफ देने लगी है. हाल ही में
दुबई में फिल्म 'ट्यूबलाइट' के गाने 'रेडियो' के रिलीज पर सलमान ने अपना
दर्द
बयां किया. क्या है सलमान को बीमारी? सलमान खान को एक
खतरनाक बीमारी है. मेडिकल की भाषा में इस बीमारी को ट्रिगेमिनल
न्यूराल्जिया
(Trigeminal Neuralgia) कहते हैं. आम बोलचाल की भाषा में कहें तो- यह चेहरे
से जुड़ी एक बीमारी है. झनझनाहट के चलते मरीज हमेशा दर्द में रहता है.