सलमान बोले- बीमारी ने बनाया मुझे मजबूत
सलमान ने कहा
, 'हां, मुझे फेसियल डिस्ऑर्डर है लेकिन इसकी वजह से मुझे प्रेरणा मिली है
कि बहुत अधिक मेहनत करूं और पूरी तरह से एक्टिंग पर
फोकस करूं। इस बीमारी में लोग आत्महत्या भी कर लेते हैं
सलमान ने साथ ही ये भी कहा, 'फैन्स जब फिल्म देखने जाते हैं तो उन्हें नहीं
याद रहता है कि कौन-किस समस्या से जूझ रहा है.' इसके साथ ही उन्होंने
ये भी बताया कि इस बीमारी में इतनी तकलीफ होती है कि लोग दर्द से परेशान
होकर आत्महत्या भी कर लेते हैं।