यह फिल्म एक डोक्यु - ड्रामा फिल्म है मतलब की इसमें केवल वो पहलु जिसकी कोई फुटेज अथवा कोई विकल्प न होने की स्थिती में किसी अन्य किरदार से उसका नाट्य रूपांतरण शूट किया गया है जैसे की फिल्म में सचिन के बचपन का किरदारI इस फिल्म के खास किरदार सचिन का रोल खुद सचिन ने ही किया है इस लिए इस फिल्म की समीक्षा बॉलीवुड की किसी अन्य मूवी के साथ करना सही नहीं होगाI