वर्ष 2025 : बॉक्स ऑफिस पर सफलता का नया इतिहास लिखने की तैयारी में सिकन्दर, कांतारा चैप्टर 1 और वॉर 2, इन फिल्मों से भी होगी धन वर्षा
By: Rajesh Bhagtani Fri, 27 Dec 2024 7:38:45
वर्ष 2024 भारतीय सिनेमा के लिए एक यादगार वर्ष के रूप में गुजरा है। इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर जिन फिल्मों को सफलता मिली उन्होंने आगामी वर्ष के लिए उम्मीदों का दामन भर दिया है। वर्ष 2024 में जहाँ मुंज्या, स्त्री 2, भुल भुलैया 3, सिंघम अगेन, फाइटर, कल्कि और सबसे बड़ा धमाका करने वाली पुष्पा 2 : द रूल फिल्में आई, वहीं कुछ ऐसे फिल्में भी आई जिन्होंने दर्शकों को पूरी तरह से निराश किया। आने वाले वर्ष 2025 में कुछ ऐसे फिल्मों का प्रदर्शन होने वाला है जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वर्ष 2025 में बहुत सी शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं जो पूरी दुनिया के दर्शकों को अपनी तरफ खींचने वाली हैं। इन फिल्मों में से कुछ सीक्वल्स हैं, तो कुछ नई और अनोखी कहानियां हैं, जो दर्शकों का दिल जीतने वाली हैं।
आज हम अपने पाठकों को कुछ ऐसी ही फिल्मों की जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं, जिन्हें वे वर्ष 2025 में बड़े परदे पर जरूर देखना पसन्द करेंगे।
गेमचेंजर
आरआरआर के बाद दक्षिण के ख्यातनाम सितारे रामचरण निर्देशक एस.शंकर की पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होने वाली फिल्म गेम चेंजर को लेकर आ रहे हैं। पिछले दो वर्षों से यह फिल्म अपने निर्माण को लेकर लगे समय और निर्देशक शंकर द्वारा इसे रीशूट करने के कारण काफी चर्चाओं में रही है। इस फिल्म का निर्माण ख्यातनाम निर्माता दिल राजू ने किया है। बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि रामचरण की लोकप्रियता के चलते यह फिल्म दक्षिण के साथ-साथ उत्तर भारत में भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार करने में सफल होगी। इन दिनों उत्तर भारतीय दर्शकों के दिलो-दिमाग में दक्षिण के सितारे ने अपनी विशेष जगह बनाने में सफलता प्राप्त कर ली है। ऐसे में उम्मीद है यह फिल्म भी वर्ष की शुरूआत अपनी सफलता के साथ करेगी।
फतेह
अपने करियर में सिनेमाई परदे पर नायक और खलनायक दोनों के रूप में नजर आ चुके अभिनेता सोनू सूद ने अब निर्देशन की राह पकड़ ली है। उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म फतेह वर्ष 2025 में 10 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म का कथानक साइबर क्राइम पर आधारित है। हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है। सोनू सूद मध्यम दर्जे के सितारे माने जाते हैं, इसके चलते इस फिल्म से कोई बड़ी सफलता की आशा बॉक्स ऑफिस को नहीं है लेकिन फिर भी यह उम्मीद है कि यह फिल्म अपनी लागत निकालने के साथ-साथ कुछ मुनाफा वितरकों को देने में सफल होगी।
आजाद
पिछले वर्ष अजय देवगन की जो फिल्में आई उनमें से शैतान ब्लॉकबस्टर रही, सिंघम अगेन औसत रही और शेष फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर असफलता का सामना करना पड़ा। वर्ष 2025 में अजय देवगन अपने भतीजे के साथ फिल्म आजाद लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म से रवीना टंडन थडानी की बेटी राशा थडानी अपना करियर शुरू करने जा रही हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में जिज्ञासा है। कहा जा रहा है कि यह अलग तरह की प्रेम कहानी है, जिसे दर्शकों को देखते हुए आनन्द की अनुभूति होगी।
देवा
ओटीटी प्लेटफार्म पर दो ब्लॉकबस्टर ब्लडी डैडी और फर्जी देने वाले अभिनेता शाहिद कपूर अब बड़े परदे पर देवा के रूप में नजर आने वाले हैं। रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी देवा एक शानदार थ्रिलर है, जिसमें शाहिद कपूर एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में बोल्ड और रिबेलियस अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी। यह शाहिद कपूर और पूजा की पहली स्क्रीन्स प्रजेंस होगी। इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ राय कपूर ने किया है।
सिकन्दर
वर्ष 2023 में ईद के मौके पर किसी का भाई किसी की जान में नजर आए सलमान खान वर्ष 2024 में किसी-किसी फिल्म में कैमियो भूमिका में नजर आए। इनमें से एक फिल्म 25 दिसम्बर को प्रदर्शित हुई बेबी जॉन रही, जिसमें वे वरुण धवन के साथ एक्शन दृश्यों में नजर आए। एटली द्वारा निर्मित इस फिल्म में सलमान खान की विशेष भूमिका को स्वयं एटली ने निर्देशित किया। उन्होंने 5 मिनट के इस दृश्य से यह बताने में सफलता प्राप्त की कि बड़े सितारों को परदे पर किस अंदाज में पेश किया जाना चाहिए।
सलमान खान अब 2025 में ईद के मौके पर अपनी फिल्म सिकन्दर से धमाका करने की तैयारी में हैं। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया और निर्देशन की कमान ए.मुरुगादास के हाथों में हैं, जिन्होंने हिन्दी सिने दर्शकों को आमिर खान के साथ गजनी और अक्षय कुमार के साथ हॉली डे सरीखी फिल्में दी हैं। कहा जा रहा है कि एक्शन से लबरेज इस फिल्म का एक्शन अलग लेवल का होगा। सलमान खान को वैसे भी एक अदद ब्लॉकबस्टर फिल्म की जरूरत है, जिससे दर्शकों में उनका क्रेज बरकरार रहे, जो अब कुछ कम होने लगा है। ए.आर. मुरुगादास की इस एक्शन से भरपूर फिल्म में रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, और सत्यराज भी अहम भूमिका में हैं।
वॉर 2
YRF Spy Univers की यह फिल्म अपनी घोषणा के वक्त से ही चर्चाओं में आ गई है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इस फिल्म के जरिये दक्षिण के सुपर सितारे जूनियर एनटीआर हिन्दी फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि NTR ने इसके लिए नायक के स्थान पर खलनायक का किरदार चुना है। आम तौर दक्षिण के सितारे नायक के रूप में हिन्दी फिल्म में नजर आना पसन्द करते हैं। वॉर 2 में जहाँ खलनायक के रूप में NTR नजर आएंगे वहीं नायक के रूप में ऋतिक रोशन दिखाई देंगे, जो जासूस कबीर की भूमिका में दिखाई देंगे। ऋतिक रोशन बहुत कम फिल्मों में दिखाई देते हैं और जब आते हैं तो सफलता अपने साथ लेकर आते हैं। वैसे भी वॉर 2 आदित्य चोपड़ा की फिल्म है और इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। अयान दर्शकों को इससे पहले ब्रह्मास्त्र, ये जवानी है दीवानी, वेकअप सिड जैसी उम्दा फिल्में दे चुके हैं। इसके चलते इस एक्शन पैक्ड सीक्वल को लेकर दर्शकों की आशाएँ ऊँचाई पर हैं। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को यानी इंडिपेंडेंस डे पर रिलीज होगी।
कांतारा चैप्टर 1
दो वर्ष पूर्व कन्नड़ सिनेमा की एक फिल्म कांतारा का प्रदर्शन हुआ था। कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो कारनामा किया वह एक इतिहास बना। कन्नड़ के बाद इसे मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषा में प्रदर्शित किया गया, जहाँ इसने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए। इसके बाद इसे हिन्दी में प्रदर्शित किया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता की नई परिभाषा लिखी। अब इस फिल्म के प्रीक्वल को लेकर अभिनेता, लेखक, निर्देशक ऋषभ सेठी दर्शकों के सामने आ रहे हैं। 2 अक्टूबर गाँधी जयन्ती के मौके पर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म को हिन्दी में बड़े स्तर पर प्रदर्शित करने की योजना है। दर्शकों में कांतारा चैप्टर 1 को लेकर जबरदस्त जिज्ञासा है। इसे देखते हुए यह तो तय है कि यह फिल्म सफल होगी लेकिन कितनी बड़ी सफलता इसको मिलती है यह देखने वाली बात है।
120 बहादुर
पिछले एक साल से अपने निर्देशन में बनने वाली फिल्म डॉन 3 को सुर्खियों में रहे अभिनेता, लेखक, निर्माता, निर्देशक फरहान अख्तर ने दर्शकों को उस वक्त अचम्भित कर दिया जब उन्होंने डॉन 3 को पीछे करते हुए अपनी अगली फिल्म 120 बहादुर की घोषणा की। इस फिल्म में बतौर अभिनेता एक सैनिक के रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण उनकी फिल्म कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज कर रही है। फिल्म 120 बहादुर 21 नवंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में फरहान अख्तर लीड रोल्स में हैं, और यह फिल्म मेजर शैतान सिंह PVC और 1962 के रिजांग ला के वीरों की अतुलनीय बहादुरी को सम्मानित करती है।