कई फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को 3 स्टार दिए तो किसी ने 4 किसी ने इसे ग्रेड से नवाज़ा तो किसी ने इस पर तिखि प्रतिक्रिया दीI लेकिन क्या यह फिल्म किसी समीक्षा की मोहताज हैI क्यूंकि सचिन आज से पहले बतोर एक्टर किसी फिल्म में नहीं आये हैI न ही इस फिल्म की कोई कहानी है क्यूंकि यह सचिन के वास्तविक जीवन से जुड़े ऐसे पहलू है जिसके बारे में या तो केवल सचिन जानते थे या उनके करीबी लोगI