मॉम का दूसरा ट्रेलर भी बेहद रोमांचक है और श्रीदेवी के संवाद से दर्शकों के कान नहीं हटेंगे। श्रीदेवी ने ट्विटर पर मॉम का दूसरा ट्रेलर जारी करते हुए लिखा, "प्यार और दुश्मनी में सब जायज होता है और तब भी जब आप मां होती हैं।"MOM trailer #1. Trailer #2 launching at 11 am today. pic.twitter.com/4iQTHD7ml2— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) June 23, 2017